Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio and airtel 300 mbps broadband plan with netflix disney amazon prime subscription

गजब का ब्रॉडबैंड, 300Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, साथ Netflix और Disney भी

आज हम आपको Airtel और Jio के ऐसे Broadband plans के बारे में बता रहे हैं, जो 300Mbps स्पीड के साथ आते हैं और इनमें Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 02:03 PM
share Share

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन तेजतर्रार स्पीड के साथ एंटरटेनमेंट के लिए ढेर सारे OTT सब्सक्रिप्शन भी चाहिए, तो जियो और एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान्स हैं। यहां हम आपको दोनों ही कंपनियों के ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो 300 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं और इनमें Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar समेत कई OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। चलिए एक-एक कर जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में...

जियो 1499 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान

jio rs 1499 broadband plan

इस प्लान को आप प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह से ले सकते हैं। प्रीपेड में 30 दिनों की वैलिडिटी रहेगी जबकि पोस्टपेड में बिल साइकिल रहेगी। इस प्लान में 300 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए ग्राहकों को मुफ्त में एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। इस प्लान के ग्राहकों को 800+ TV चैनल्स भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहकों को मुफ्त में Netflix (Basic), Amazon Prime lite और Disney+ Hotstar समेत कुल 15 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि प्लान में बंडल अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 सालों के लिए मान्य है। प्लान की कीमत में फिलहाल GST शामिल नहीं है।

पोस्टपेड ग्राहक 3, 6 और 12 महीने के लिए भी इस प्लान को खरीद सकते हैं। 12 महीने का विकप्ल चुनने वाले ग्राहकों को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:3 महीने मुफ्त में देखें Disney+ Hotstar, फ्री कॉल्स और SMS भी, इन 5 प्लान पर ऑफर

एयरटेल ब्लैक 1599 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान

airtel rs 1599 broadband plan

एयरटेल के 1599 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। इस प्लान के ग्राहकों को 350 रुपये के TV चैनल्स भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहकों को मुफ्त में Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel XStream App (12+ OTT) का एक्सेस मिलता है। कंपनी का कहना है कि 2500 रुपये का एडवांस पेमेंट कर ग्राहक फ्री इंस्टॉलेशन पा सकते हैं। आगे आने वाले बिलों में इस राशि को एडजस्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि प्लान की कीमत में फिलहाल GST शामिल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें