Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio top three long term validity plans offering daily 2 5gb data and free jio cinema

365 दिन तक चलने वाले Jio के तीन धांसू प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, जियो सिनेमा फ्री, कॉलिंग भी

जियो अपने यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। आज हम आपको जियो के तीन शानदार प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 200 से 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। ये प्लान हर दिन 2.5जीबी डेटा भी ऑफर करते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

लंबी वैलिडिटी और डेली 2.5जीबी डेटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो के ऐनुअल प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। कंपनी ने हाल में 200 दिन की वैलिडिटी वाला भी एक प्लान लॉन्च किया है। लंबी वैलिडिटी के लिए इसे भी चुना जा सकता है। इन तीनों प्लान में हर दिन 2.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही इनमें कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान्स की खास बात है कि ये जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस ऑफर करते हैं। तो आइए जानते हैं जियो के इन प्लान प्लान के बारे में।

जियो का 2025 रुपये वाला प्लान

जियो का यह लेटेस्ट प्लान 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।

जियो का 3599 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान 365 दिन चलता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट वाले इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का यह प्लान भी जियो टीवी और जियो सिनेमा का ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:शानदार फीचर वाले बेहद किफायती TV, कीमत 5 से 8 हजार रुपये के बीच, टॉप 3 ऑप्शन

जियो का 3999 रुपये वाला प्लान

365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है। यह प्लान फैन कोड, जियो सिनेमा और जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। बताते चलें कि इन प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का फ्री ऐक्सेस नहीं मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें