शानदार फीचर वाले बेहद किफायती LED TV, कीमत 5 से 8 हजार रुपये के बीच, टॉप 3 ऑप्शन
फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर आपके लिए बेहद किफायती LED TV के कुछ जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आपको इन्हीं ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं। हमारी लिस्ट में जो टीवी शामिल हैं, उनकी कीमत 5 हजार से 8 हजार रुपये के बीच है।
बेहद किफायती दाम में नया LED TV लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर आपके लिए कुछ जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आपको इन्हीं ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं। हमारी लिस्ट में जो टीवी शामिल हैं, उनकी कीमत 5 हजार से 8 हजार रुपये के बीच है। बेहद कम कीमत वाले इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा। तो आइए जानते से 5 से 8 हजार रुपये के बीच आने वाले कुछ कुछ जबर्दस्त टीवी के बारे में।
Foxsky 60.96 cm (24 inches) HD Ready LED TV 24FSN (Black)
इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 5299 रुपये है। इस टीवी में आपको विविड पिक्चर टेक्नोलॉजी के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में कंपनी जीरो डॉट A+ ग्रेड पैनल दे रही है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी सुप्रीम साउंड क्वॉलिटी के साथ 30 वॉट का स्पीकर आउटपुट दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको 2 HDMI और 2 USB पोर्ट देखने को मिलेंगे। यह टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आता है।
VW 60 cm (24 inches) Linux Frameless Series HD Ready Smart LED TV VW24C3 (Black)
अमेजन इंडिया पर यह टीवी 6499 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फ्रेमलेस डिजाइन वाला यह टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। टीवी में दिए गए बॉक्स स्पीकर और स्टीरियो सराउंड साउंड टीवी के ऑडियो आउटपुट को और जबर्दस्त बना देते हैं। टीवी की वॉरंटी 18 महीने की है।
Daiwa 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition(D32H1COC)
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 7499 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो टीवी में आपको फ्रेमलेस डिजाइन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। टीवी 5 साउंड मोड के साथ आता है। इसमें आपको ऐपल एयर प्ले सपोर्ट के साथ मिराकास्ट फीचर भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।