Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio top 3 plan with netflix and prime video subscription offering 84 days validity

84 दिन तक रोज अनलिमिटेड 5G डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो फ्री, टॉप 3 एंटरटेनमेंट प्लान

हम आपको यहां जियो के टॉप 3 एंटरटेनमेंट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3जीबी तक डेटा मिलेगा। ये प्लान फ्री नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

फ्री में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो देखना चाहते हैं, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास आपके लिए कुछ शानदार प्लान मौजूद हैं। हम आपको यहां जियो के टॉप 3 एंटरटेनमेंट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3जीबी तक डेटा मिलेगा। खास बात है कि कंपनी इन प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। इन प्लान में आपको जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही ये डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देते हैं। तो आइए जानते हैं जियो के ऐसे ही तीन जबरदस्त प्लान के बारे में।

1. जियो का 1029 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। साथ ही आपको इसमें जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी ऐक्सेस मिलेगा।

2. जियो का 1299 रुपये वाला प्लान
यह प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको नेटफ्लिक्स मोबाइल, के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का ऐक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:iQOO के दो नए फोन, 80W की चार्जिंग, मेन कैमरा 50MP का, प्रोसेसर भी तगड़ा

3. जियो का 1799 रुपये वाला प्लान
जियो अपने इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। यह प्लान डेली 3जीबी इंटरनेट ऑफर करता है। इसमें भी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा जिया जा रहा है। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। आपको इस प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस देता है। बताते चलें कि यहां बताए गए इन तीनों प्लान में कंपनी जियो सिनेमा प्रीमियम का ऐक्सेस नहीं दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें