Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9s series processor camera and color option confirmed by company know details

iQOO के दो नए फोन, मिलेगी 80W की फास्ट चार्जिंग, मेन कैमरा 50MP का, प्रोसेसर भी दमदार

iQOO Z9s सीरीज के फोन 21 अगस्त को लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन फोन के खास फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी इन फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। साथ ही इन फोन में आपको 80 वॉट तक की चार्जिंग मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

iQOO 21 अगस्त को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन नए फोन का नाम- iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro है। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा डीटेल्स के साथ कलर ऑप्शन्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इन फोन के लैंडिंग पेज पिछले कुछ दिनों से लाइव थे और अब कंपनी ने इसे अपडेट किया है। अपडेटेड पेज के अनुसार कंपनी इन अपकमिंग फोन्स में 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

iQOO Z9s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड OLED डिस्प्ले देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आएगा। फोन में कंपनी 5500mAh की बैटरी देने वाली है। बैटरी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- ऑनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर ऑप्शन में आएगा। इसकी थिकनेस 7.49mm है और यह IP64 रेटिंग भी ऑफर करता है।

iQOO Z9s प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का होगा। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड ऐंगल कैमरा भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:रियलमी के नए फोन्स का जलवा, बेहद कम समय में बिके 1.12 लाख से ज्यादा यूनिट

फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Flamboyant Orange and Luxe Marble कलर ऑप्शन में आएगा। आइकू के ये फोन एआई इरेज और एआई फोटो इन्हैंस जैसे फीचर के साथ आएंगे। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेंगे। फोन की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये के आसपास रह सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें