Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio rs 895 plan offer 336 days of validity unlimited data and more

900 रुपये से कम में 336 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल और डेटा, जियो का पैसा वसूल प्लान

Reliance Jio के पास 859 रुपये का एक धांसू प्लान है। यह प्लान JioPhone के ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में कुल 24GB डेटा भी मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी Reliance Jio के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान की बड़ी रेंज है। इसके अलावा, कंपनी के पास अपने जियो फोन यूजर्स के लिए यूनिक प्लान्स की लंबी लिस्ट है। अगर आप भी जियो फोन (JioPhone) के ग्राहक हैं और बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो कंपनी के पास आपके लिए एक पैसा वसूल प्लान है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 1000 रुपये से कम में ही आपको पूरे 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस यूनिक प्लान के बारे में सबकुछ…

Jio का 895 रुपये का रिचार्ज प्लान

हम बात कर रहे हैं जियो के 895 रुपये के प्लान की। यह जियो के सबसे बेहतरीन प्लान्स में से एक है। यह उन यूजर के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें खासतौर से कॉलिंग की जरूरत होती है। 900 रुपये से भी कम का यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आपको लगभग 11 महीनों (28 दिन x 12 साइकिल) तक रिचार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह प्लान खास तौर पर जियो फोन (JioPhone) यूजर के लिए है, यानी अगर आपके अपने स्मार्टफोन में जियो का सिम यूज कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए नहीं है।

jiophone all in one plans, jiophone plans, jiophone rs 895 plan detail, jiophone 336 days validity plan
ये भी पढ़ें:35 हजार से कम में आया फोल्डेबल फोन, इसमें सबसे बड़ा डिस्प्ले और बैटरी

प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है यानी यह प्लान कॉलिंग के लिए तो बढ़िया है, लेकिन इसमें मिलने वाला डेटा शायद सभी की जरूरतों को पूरा न कर पाए। दरअसल, इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने केवल 2GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 24GB डेटा मिलेगा, जो बेसिक इंटरनेट यूज के लिए काफी है, लेकिन ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए शायद ठीक न हो।

अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, प्लान में एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में हर महीने (यानी 28 दिनों के लिए) केवल 50 एसएमएस ही मिलेंगे, जो जियो के अन्य प्लान्स की तुलना में कम है। प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड तक फ्री एक्सेस शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें