35 हजार से कम में आया फोल्डेबल फोन, इसमें सबसे बड़ा डिस्प्ले और बैटरी, पहली सेल इस दिन
टेक्नो ने आज भारतीय बाजार में TECNO PHANTOM V2 Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में किताब की तरह खुलने वाला PHANTOM V Fold 2 और फ्लिप स्टाइल PHANTOM V Flip 2 स्मार्टफोन शामिल है। फोन की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। देखें किस मॉडल में क्या खास
फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक्नो ने अपने दो बेहद सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने आज (6 दिसंबर) भारतीय बाजार में TECNO PHANTOM V2 Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में किताब की तरह खुलने वाला PHANTOM V Fold 2 और फ्लिप स्टाइल PHANTOM V Flip 2 स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी ने इन्हें किफायती प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया है और इनकी शुरुआती कीमत मात्र 34,999 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ..
शुरुआती कीमत 35 हजार से भी कम
जैसा कि हम बता चुके हैं TECNO PHANTOM V2 Series में दो स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं। सीरीज में शामिल फैंटम वी फोल्ड 2 की कीमत 79,999 रुपये जबकि फैंटम वी फ्लिप 2 की कीमत 34,999 रुपये है। बता दें कि यह कीमतें सीमित समय के लिए है, यानी बाद में इनकी कीमतें बढ़ भी सकती हैं। दोनों ही मॉडल की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी। इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फैंटम वी फ्लिप 2 को दो कलर ऑप्शन क्रास्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू में खरीदा जा सकता है। फैंटम वी फ्लिप 2 को दो कलर ऑप्शन - ट्रावर्टाइन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे में खरीदा जा सकता है।
चलिए अब एक नजर डालते हैं दोनों की खासियत पर
सबसे मजबूत फोल्डेबल फोन
दोनों ही फोन बेहद मजबूत हैं। कंपनी का कहना है कि फैंटम वी फोल्ड 2 को लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है। इसके डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और एयरोस्पेस-ग्रेड हिंज मिलते हैं। इसी तरह, फैंटम वी फ्लिप 2 आपके दिन की हर चुनौती को संभालने के लिए बनाया गया है। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड हिंज और डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह दिखने में काफी मजबूत है और प्रीमियम लगता है। कंपनी का कहना है कि दोनों ही मॉडल को 4,00,000 से ज्यादा बार फोल्ड-अनफोल्ड होने के लिए टेस्ट किया गया है।
सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले
फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85 इंच का बड़ा मेन डिस्प्ले और 6.42 इंच का कवर है। कंपनी का दावा है कि यह एक लाख रुपये से कम कीमत वाले फोल्डेबल फोन में सबसे बड़ा डिस्प्ले है। यह फोन वाइब्रेंट, इमर्सिव विजुअल प्रदान करता है जो प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट को बढ़ाता है। फैंटम वी फोल्ड 2 में 24GB तक रैम (12GB एक्सटेंडेड रैम के साथ) और 512GB स्टोरेज है। जबकि, फैंटम वी फ्लिप 2 को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने स्टाइलिश फ्लिप से सबसे ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं। इसमें 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले है। फैंटम वी फ्लिप 2 में 16GB तक रैम के साथ 256GB स्टोरेज है। दोनों ही फोन में इसमें डोल्बी एटमॉस स्पीकर हैं।
दोनों फोन में दमदार कैमरे
फैंटम वी फ्लिप 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअर है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। इसमें क्लासिक डीवी मोड, फ्री कैमरा स्टैंड जैसे मोड हैं। जबकि फैंटम वी फोल्ड 2 में में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम/20x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए, इसमें दो सेल्फी कैमरे हैं और दोनों ही 32 मेगापिक्सेल के हैं।
सबसे बड़ी बैटरी वाले फोल्डेबल फोन
फैंटम वी फोल्ड 2 में 70W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5750mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह "फोल्डेबल फोन में सबसे बड़ी बैटरी" है। कंपनी ने इसमें Aircell बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 11.98 एमएम जबकि अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 5.5 एमएम है। जबकि फैंटम वी फ्लिप 2 में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh बैटरी है।
दोनों मॉडल में ढेर सारे AI फीचर्स भी
फैंटम वी पेन और टेक्नो एआई फीचर्स के साथ, फैंटम वी फोल्ड 2 आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है। इमेज कटआउट और सर्किल-टू-सर्च जैसे एआई पावर्ड टूल्स हैं, जो क्रिएटिविटी के साथ-साथ मल्टीटास्किंग को भी आसान बनाते हैं। अमेजन पर दी जानकारी के अनुसार, फोन में AI इमेज रिमूवल, AI इमेज कटआउट, AI राइटिंग, सर्कल टू सर्च और हैंडराइटिंग टू टेक्स्ट जैसे फीचर्स हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।