Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel these four plan offer unlimited data price starts at rs 9

डेटा का टोटा खत्म: इन चार छोटू प्लान्स में मिलेगा Unlimited Data, कीमत 9 रुपये से शुरू

Airtel के पास हाल ही में लॉन्च हुए 9 रुपये के डेटा पैक को मिलाकर वर्तमान में कुल चार ऐसे डेटा पैक हैं, जो अनलिमिटेड डेटा प्रदान करते हैं। देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 11:01 AM
share Share

38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की लंबी लिस्ट है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे डेटा पैक भी हैं, जो अनलिमिटेड डेटा प्रदान करते हैं यानी ग्राहक जितना मर्जी उतना डेटा यूज कर सकता है। इन प्लान्स की कीमत 9 रुपये से शुरू होती है। चलिए इन सारे प्लान्स के बारे में आज डिटेल में बात करते हैं...

एयरटेल अनलिमिटेड डेटा पैक

यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां एयरटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके 5G स्मार्टफोन है, तो ये डेटा पैक आपके काम के नहीं है, क्योंकि कंपनी ऐसे ग्राहकों को मुफ्त में Unlimited 5G Data प्रदान कर रही है। लेकिन अगर आप 4G फोन यूज कर रहे हैं या केवल 4G नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो ये डेटा पैक किसी भी इमरजेंसी यूज के लिए काम आएंगे।

हाल ही में लॉन्च किए गए 9 रुपये के डेटा पैक को मिलाकर एयरटेल के पास वर्तमान में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चार अनलिमिटेड डेटा पैक हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हाल ही में लॉन्च किया गया पैक एयरटेल का सबसे किफायती अनलिमिटेड डेटा पैक है। आइए अब नजर डालते हैं एयरटेल के सभी प्रीपेड अनलिमिटेड डेटा पैक पर...

एयरटेल के पास चार चार अनलिमिटेड डेटा पैक हैं, देखें लिस्ट:

ये भी पढ़ें:नंबर सेव करने का झंझट खत्म, अब सीधे WhatsApp से लगेगा कॉल, ऐप में आया डायलर

एयरटेल 9 रुपये अनलिमिटेड डेटा पैक

यह एयरटेल का सबसे लेटेस्ट डेटा पैक है। यह पैक 10GB की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लिमिट और 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। हाई-स्पीड डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी, ग्राहक 64 Kbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। यह एकमात्र डेटा पैक है जो वर्तमान में प्रति घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है। यदि आप यात्रा कर रहे हैं या स्थान बदल रहे हैं और यात्रा के दौरान खराब नेटवर्क की आशंका है, तो इस पैक का उपयोग 1 घंटे के अंदर हैवी फाइल या वीडियो को तेजी से डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है।

एयरटेल 39 रुपये अनलिमिटेड डेटा पैक

एयरटेल के पास 39 रुपये का सस्ता अनलिमिटेड डेटा पैक भी है, जो 20GB की FUP डेटा लिमिट और 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी एफयूपी डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, 64 Kbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है।

एयरटेल का 49 रुपये अनलिमिटेड डेटा पैक

अगर आपको म्यूजिक के शौकीन हैं और एड-फ्री हाई क्वालिटी वाला म्यूजिक पसंद है, तो एयरटेल का 49 रुपये का डेटा पैक आपके लिए है। एयरटेल का 49 रुपये का डेटा पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए विंक म्यूजिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इस पैक में मिलने वाला डेटा बेनिफिट 39 रुपये वाले डेटा पैक के समान ही हैं, जिसमें 20GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसके बाद ग्राहक 64 Kbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि इस पैक के साथ रिचार्ज करके, सिर्फ 10 रुपये ज्यादा देकर, एयरटेल ग्राहकों को 30 दिनों के लिए Wynk Music Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:9 रुपये में Unlimited डेटा, Airtel लाया छोटू रिचार्ज; 38 करोड़ ग्राहकों की मौज

एयरटेल 79 रुपये अनलिमिटेड डेटा पैक

अगर आप 2 दिन की वैलिडिटी वाले डेटा पैक तलाश रहे हैं, तो एयरटेल का 79 रुपये वाला पैक आपके लिए है। यह पैक प्रतिदिन 20GB की FUP के साथ अनलिमिटेड डेटा देता है, जिसके बाद ग्राहक 64 Kbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलाकर, प्लान में ग्राहकों को दो दिनों के लिए 40GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें