Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio rs 296 no daily data limit plan offer unlimited 5g data for 30 days

जियो के इस छोटू प्लान में खत्म नहीं होगा डेटा, मिलेगा Unlimited 5G, कीमत बेहद कम

Jio का 296 रुपये का प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और एकमुश्त 25GB (4G) डेटा मिलता है। प्लान में Unlimited 5G डेटा भी शामिल है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Jio के पास केवल एक नो-डेली डेटा लिमिट प्रीपेड प्लान है। हम बात कर रहे हैं जियो के 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। यह प्लान जियो के पोर्टफोलियो में लंबे समय से मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। इसम प्लान में कोई बड़ा OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट नहीं मिलता है। अगर आप हैवी डेटा यूज करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकता है क्योंकि इस छोटू प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं जियो के 296 रुपये के प्लान के बारे में सबकुछ...

जियो के 296 रुपये प्लान में क्या-क्या मिलेगा

रिलायंस जियो का 296 रुपये का प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और एकमुश्त 25GB (4G) डेटा मिलता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि जियो इस प्लान के साथ वेलकम ऑफर भी देता है, जो कि इसका ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर है। प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोक्लाउड का एक्सेस मिलता है।

अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G कवरेज मौजूद है और आप 5G चला रहे हैं, तो आप अनलिमिटेड 5G ऑफर का लाभ ले सकते हैं। लेकिन अगर आप जियो के 5G कवरेज में नहीं है और 4G डेटा खत्म हो जाता है, तो आपके लिए स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाएगी। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 30 दिनों की है। रिलायंस जियो के पास 15 रुपये से शुरू होने वाले डेटा वाउचर भी हैं, जिनके साथ आप 1GB डेटा ले सकते हैं, अगर आपको FUP डेटा लिमिट खत्म होने के बाद और डेटा की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:सेल शुरू: ₹7999 में 5G Redmi फोन, ₹10,499 में वनप्लस और iPhone पर ₹16,410 की छूट

कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्लान में यूजर को प्रतिदिन करीब 10 रुपये देने होंगे। एक महीने तक अनलिमिटेड 5G डेटा यूज करने के लिए यह कोई बुरी डील नहीं है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा प्लान लेते हैं, तो आपको इससे भी कम कीमत में प्लान मिल सकते हैं। लेकिन आपको 296 रुपये वाले प्लान की तरह एक दिन में 10GB या 15GB खर्च करने की सुविधा नहीं मिलेगी।

भारती एयरटेल के पास इस सेगमेंट में ज्यादा ऑप्शन हैं। एयरटेल के पास, यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बजट सेगमेंट में कई लंपसम डेटा प्लान मिलते हैं।

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें