Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio rolling out 100gb free ai cloud storage to users know details

Jio यूजर्स की मौज, मिलने लगा 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज, नए AI फीचर्स भी

जियो ने यूजर्स के लिए 100जीबी तक का AI क्लाउड स्टोरेज देने वाले वेलकम ऑफर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह ऑफर अभी कुछ सेलेक्ट यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। इसमें कंपनी एआई स्कैनर और एआई मेमोरीज जैसे कई नए एआई पावर्ड फीचर्स भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो ने यूजर्स के लिए 100जीबी तक के AI क्लाउड स्टोरेज देने वाले वेलकम ऑफर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह ऑफर अभी कुछ सेलेक्ट यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। इसी साल अगस्त में हुई कंपनी की ऐनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने JioBrain से पर्दा उठाते हुए Jio AI-Cloud Welcome Offer की घोषणा की थी। इसमें यूजर्स को एआई टेक्नोलॉजी से पावर्ड 100जीबी क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।

एआई स्कैनर और एआई मेमोरीज जैसे कई नए एआई पावर्ड फीचर्स
इस ऑफर में यूजर्स को फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, डिजिटल कॉन्टेंट और डेटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने के लिए 100जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है। फ्री एआई क्लाउड स्टोरेज की जानकारी जियो अपने यूजर्स को एसएमएस नोटिफिकेशन के जरिए दे रहा है। एआई क्लाउड ऑफर के रोलआउट होने के साथ यूजर्स को 100जीबी फ्री क्लाउ स्टोरेज के अलावा एआई स्कैनर और एआई मेमोरीज जैसे कई नए एआई पावर्ड फीचर्स भी मिल रहे हैं।

जियो ने लॉन्च किया अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर
जियो अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर लेकर आया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 1 साल अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। जियो का यह प्लान कंपनी के My Jio ऐप पर लिस्ट है। कंपनी इसे सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए एक गिफ्ट के तौर पर मार्केट कर रही है। इस प्लान को आप ऐप के जरिए ही सब्सक्राइब कर सकते हैं। यह वाउचर 299 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान के साथ ऐड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:256GB तक के स्टोरेज वाला रियलमी का नया फोन, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

बताते चलें कि जियो ने हाल में सस्ते स्टैंडअलोन डेटा प्लान को लॉन्च किया था। 11 रुपये के इस प्लान में 10जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी एक घंटे की है। इस प्लान में आपको कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें