Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Amazon Prime trick watch unlimited web series and movies on prime video platform

Free में Amazon Prime का हो गया जुगाड़, जितना मर्जी देखो वेब सीरीज और फिल्में

Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से भुगतान नहीं करना चाहते तो हम आपके लिए खास ट्रिक लेकर आए हैं। आप चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करते हुए इस OTT सेवा का कंटेंट एकदम फ्री में देख सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 30 May 2024 02:02 PM
share Share

लोकप्रिय OTT सेवा Amazon Prime पर ढेरों ओरिजनल शो, वेब सीरीज और फिल्में रिलीज की जाती हैं और इनमें से कई शो खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आपको लगता है कि Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी, तो हम आपके लिए खास ट्रिक लेकर आए हैं। आप चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने के बाद जितना चाहें वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। इनकी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है।

भारती एयरटेल के Free Prime Video प्लान

699 रुपये- एयरटेल का यह रीचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 3GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान Airtel Thanks बेनिफिट्स के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे देता है और इसमें Prime Video सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

999 रुपये- अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाला एयरटेल का यह रीचार्ज प्लान 999 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें रोज 2.5GB डाटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य चुनिंदा बेनिफिट्स मिलते हैं। एयरटेल के दोनों प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! 75 रुपये में 25 OTT का मजा, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

रिलायंस जियो के Free Amazon Prime प्लान

857 रुपये- जियो का सबसे सस्ता अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाला रीचार्ज प्लान 857 रुपये का है। यह 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और इसमें 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS मिलते हैं। जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी इस प्लान में मिल जाता है।

1,198 रुपये- रिलायंस जियो यूजर्स को इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पिछले प्लान वाले सभी बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि, JioTV प्रीमियम प्लान होने के चलते इसके साथ Amazon Prime के अलावा कुल 15 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

3,227 रुपये- पूरे एक साल की वैलिडिटी ऑफर करने वाले प्रीपेड प्लान में जियो की ओर से 2GB डेली डाटा, 100 SMS रोज और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। यह प्लान सालभर के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन का फायदा देता है।

4,498 रुपये- जियो का सबसे महंगा Amazon Prime सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाला प्रीपेड प्लान 4,498 रुपये का है। यह प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime और 14 अन्य OTT सेवाओं का ऐक्सेस देता है। यह प्लान पिछले प्लान जैसे ही बाकी बेनिफिट्स भी ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:Airtel का सिम है तो Netflix एकदम FREE, क्या आपको पता चला ये वाला जुगाड़?

वोडाफोन-आइडिया (Vi) का Free Prime Video प्लान

3,199 रुपये- Vi यूजर्स को जिस इकलौते प्लान के साथ Free Amazon Prime का ऐक्सेस मिल रहा है, वह 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें 2GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और 50GB एक्सट्रा डाटा जैसे फायदे मिल जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें