Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio plans under rupees 200 offering free extra data and jio cinema subscription with calling benefit

200 रुपये से कम के प्लान्स में Jio Cinema फ्री, एक्सट्रा डेटा और कॉलिंग का भी मजा

इन प्लान में हर दिन 2जीबी तक डेटा ऑफर किया जा रहा है। इनमें एसे प्लान भी हैं, जिनमें कंपनी फ्री में एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। इन प्लान की कीमत 200 रुपये से कम है और इनमें आपको जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

बेहद कम कीमत में डेटा, कॉलिंग और ओटीटी का मजा चाहते हैं, तो जियो के पास आपके लिए कुछ जबर्दस्त प्लान मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं, जियो फोन के ऑल-इन-वन प्लान्स की। जियो फोन के इन प्लान में आपको 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। इन प्लान में हर दिन 2जीबी तक डेटा ऑफर किया जा रहा है। इनमें एसे प्लान भी हैं, जिनमें कंपनी फ्री में एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। सबसे खास बात है कि इन प्लान की कीमत 200 रुपये से कम है और इनमें आपको जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जान लेते हैं जियो फोन के इन प्लान के बारे में।

100 रुपये से कम की कीमत में दो प्लान

100 रुपये से कम में जियो फोन के दो प्लान आते हैं। इनकी कीमत 75 रुपये और 91 रुपये है। 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है। यह प्लान डेली 100MB डेटा देता है। इसमें 200MB एक्सट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। 91 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 100MB और 200MB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। जियो फोन के इन दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री एसएमएस मिलेंगे। कंपनी इन दोनों प्लान में जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

100 से 200 रुपये के बीच तीन प्लान

100 से 200 रुपये के बीच जियो फोन के तीन प्लान आते हैं। ये प्लान 125 रुपये, 152 रुपये और 186 रुपये के हैं। 125 रुपये वाले प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 0.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं, 152 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 0.5जीबी डेटा मिलेगा। इन दोनों प्लान में यूजर्स को 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:₹12 हजार से कम में खरीदें 108MP के मेन कैमरा वाला फोन, 19 जनवरी तक बंपर सेल

186 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह 28 दिन चलता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। जियो फोन के ये तीनों प्लान जियो सिनेमा के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें