Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio new year welcome plan 2025 offering 200 days validity and 500gb data launched

Jio लाया 200 दिन चलने वाला न्यू ईयर वेलकम प्लान, मिलेगा 500GB डेटा, 2150 रुपये का फायदा

200 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको रोज 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 500जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान के यूजर्स को 2150 रुपये की कीमत वाले पार्टनर कूपन भी दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को स्विगी ऑर्डर पर छूट मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

जियो ने यूजर्स के लिए New Year Welcome प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 2025 रुपये का है। यह प्लान 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 500जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली फ्री एसएमएस भी दे रही है। खास बात है कि यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी देता है। प्लान के साथ जियो अपने यूजर्स को कई जबर्दस्त ऑफर भी दे रहा है।

फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपये की छूट
ऑफर में आपको 2150 रुपये की कीमत वाले पार्टनर कूपन मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी AJIO पर 500 रुपये और स्विगी ऑर्डर पर 150 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। AJIO के 500 रुपये वाले कूपन के लिए आपको 2500 रुपये की शॉपिंग करनी होगी।

जियो

वहीं, स्विगी डिस्काउंट के लिए मिनिमम ऑर्डर 499 रुपये का होना चाहिए। इतना ही नहीं, EaseMyTrip के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से फ्लाइट बुकिंग कराने वाले यूजर्स को 1500 रुपये की छूट मिलेगी। नए प्लान के साथ दिए जा रहे ये धमाकेदार ऑफर 11 जनवरी तक वैलिड रहेंगे।

ये भी पढ़ें:50MP कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला नया फोन, कीमत मात्र 6999 रुपये

रोज 2.5जीबी डेटा वाला ऐनुअल प्लान
कंपनी का यह प्लान 3599 रुपये का है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। ध्यान रहे कि प्लान में कंपनी जियो सिनेमा प्रीमियम का फ्री ऐक्सेस नहीं दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें