Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio launched 2 new prepaid plans with free Netflix subscription get 168GB data unlimited calls at just 15 rupees daily

FREE में हुआ Netflix का जुगाड़, Jio लाया 2 नए प्लान, मिलेगा 168GB डेटा, 84 दिन तक करें Unlimited बातें

Jio New Netflix Plans: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। नए Jio प्लान न केवल मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं बल्कि इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल्स का फायदा भी मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on

Jio New Netflix Plans: आपको NETFLIX देखना पसंद है? लेकिन आप इसके लिए अलग से पैसे खर्च नहीं कराना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि जियो दो नए प्लान्स लेकर आया है जिनके साथ मुफ्त में Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जियो के दो नए प्लान्स की कीमत इस प्रकार है: पहला प्लान 1,299 रुपये और दूसरा 1,799 रुपये का है। इन दोनों प्लान्स में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। डिटेल में बताते हैं इन प्लान्स के बारे में:

 

Jio का 1299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अगर आपको डेटा की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आप 1299 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में कंपनी हर दिन 2GB डेटा ऑफर करती है। इसी के साथ आपको डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं। जियो इसमें किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा देती है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। जियो के इस नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें नेटफ्लिक्स मोबाइल का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से फ्री मिलता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स की मौज: ₹20 रोज में इंटरनेट, 800 TV चैनल, 15 OTT ऐप FREE

Jio का 1799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वहीं नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले जियो के दूसरे प्लान की कीमत 1799 रुपये है। इस प्लान आपको रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें प्रतिदिन 100SMS भी शामिल है। यह प्लान 84 दिनों तक वैलिड रहेगा। जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स बसिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

Netflix Mobile प्लान की डिटेल्स

नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड ऐड फ्री फिल्में, टीवी शो और मोबाइल गेम्स सहित कई चीजों लाभ मिलता है। चूंकि यह एक बजट प्लान है, इसलिए एक समय में केवल एक फ़ोन या टैबलेट पर ही आप नेटफ्लिक्स चला पाएंगे।

 

Netflix Basic प्लान की डिटेल्स

नेटफ्लिक्स का प्लान ज्यादा महंगा है और इसकी कीमत 199 रुपये प्रति महीने है। इसमें अनलिमिटेड ऐड फ्री फिल्में, टीवी शो और मोबाइल गेम्स तक पहुंच शामिल है। इस प्लान के साथ यूजर्स एक समय में 1 ही डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स हो जाएं सावधान: भूलकर भी नहीं करें गलतियां, कंपनी ने जारी की चेतावनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें