Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio is working with meta to launch affordable vr headset in india say report

सस्ता वीआर हेडसेट ला रहा जियो, मेटा से साथ मिलकर करेगा तैयार, रिपोर्ट में खुलासा

Reliance Jio भारतीय बाजार के लिए एक नया किफायती हेडसेट लाने के लिए मेटा के साथ काम कर रहा है। कंपनी ने पहले ही वीआर सेगमेंट में एंट्री करते हुए जियोडाइव को लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारतीय बाजार के लिए एक नया किफायती हेडसेट लाने के लिए मेटा के साथ काम कर रहा है। कंपनी ने पहले ही वीआर सेगमेंट में एंट्री करते हुए जियोडाइव को लॉन्च कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी कथित तौर पर भारतीय बाजार के लिए एक किफायती हेडसेट बनाने के लिए अपने होरिजन ओएस का लाभ उठाने के लिए मेटा के साथ काम कर रही है। इस जानकारी को द इंफॉर्मेशन ने शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है और डील को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

अगर ऐसा होता है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। जियो ने पहले भी ग्लोबल OEM (ओरिजनल इक्विपमेंट मेकर) और गूगल जैसी टेक कंपनियों के साथ साझेदारी करके प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई है। यह निश्चित रूप से देश में टेक इकोसिस्टम के लिए एक अच्छा एडिशन होगा क्योंकि यूजर्स की डिस्पोजेबल आय बढ़ेगी और 5G नेटवर्क अधिक कोनों तक पहुंच जाएगा।

मेटा की जियो में 10% हिस्सेदारी

बता दें कि मेटा की रिलायंस जियो में 10% हिस्सेदारी है। जियो और रिलायंस के बीच यह डील 2020 में हुई थी और तब से दोनों कंपनियों ने वॉट्सऐप में ई-कॉमर्स सर्विसेस लाने के लिए साथ काम किया है। दोनों में से कोई भी कंपनी ने फिलहाल कथित वीआर हेडसेट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई कमेंट नहीं किया है क्योंकि फिलहाल बातचीत चल रही है।

ये भी पढ़ें:गिर गए दाम: 12000 से कम में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा, OLED डिस्प्ले वाला 5G फोन

29 अगस्त के लिए रिलायंस एजीएम

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 29 अगस्त, 2024 के लिए अपनी एजीएम (एनुअल जनरल मीट) की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी की ओर से बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। वैश्विक बाजार की नजर भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ डिटेल पर होगी। दोनों कंपनियां पब्लिक होने वाली हैं, लेकिन रिलायंस ने अभी तक अंतिम कदम नहीं उठाया है। इस कार्यक्रम के दौरान रिलायंस जियो के फ्यूचर प्लान्स/प्रोडक्ट्स के साथ-साथ इसके बारे में डिटेल्स की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें