Jio यूजर्स के पास मौका, 300 रुपये सस्ते में 14 दिन ज्यादा वैलिडिटी; अनलिमिटेड 5G डाटा भी
रिलायंस जियो यूजर्स को कई प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिलता है, जिनमें से कुछ तो OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन तक ऑफर करते हैं। मजे की बात है कि आप सही प्लान का चुनाव करें तो 300 रुपये सस्ते में ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है।
टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़े मार्केट शेयर वाली कंपनी Reliance Jio की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें से कई प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। हालांकि, इन प्लान्स के लिए आपको ज्यादा खर्च करना होगा। हम ऐसे कुछ प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिनके साथ आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं। ये प्लान्स अलग-अलग कीमत पर खास बेनिफिट्स ऑफर करते हैं।
सही प्लान का चुनाव इसपर तय होता है कि आपकी जरूरतें क्या हैं। अगर आपको OTT सेवाओं का फायदा चाहिए तो महंगे प्लान का चुनाव जरूरी हो सकता है। हालांकि, कुछ OTT वाले प्लान्स भी सस्ते हैं। उदाहरण के लिए, फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाला प्लान 1299 रुपये है लेकिन इससे 300 रुपये सस्ते में आपको ज्यादा वैलिडिटी मिल सकती है। इससे सस्ते प्लान्स में फ्री अमेजन प्राइम और Disney+ Hotstar का फायदा लिया जा सकता है।
1299 रुपये वाला जियो प्लान
प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेली डाटा दिया जा रहा है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS मिल जाते हैं। यह प्लान 84 दिनों के लिए Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।
1029 रुपये वाला जियो प्लान
पिछले प्लान से 270 रुपये सस्ते इस रीचार्ज प्लान के साथ भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा मिल रहा है। यह प्लान पिछले रीचार्ज जैसे बाकी बेनिफिट्स के अलावा 84 दिनों के लिए Amazon Prime Video का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
999 रुपये वाला जियो प्लान
मजे की बात है कि 1299 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 300 रुपये सस्ते में उन्हीं बेनिफिट्स के साथ ज्यादा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। उतने ही डेली डाटा और कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स के साथ पूरे 98 दिनों की वैलिडिटी 999 रुपये वाला प्लान दे रहा है। यानी कि 14 दिन ज्यादा वैलिडिटी सस्ते में मिल रही है।
949 रुपये वाला जियो प्लान
ग्राहकों को 1299 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 350 रुपये कम में भी एक OTT सब्सक्रिप्शन वाला प्लान ऑफर किया जा रहा है। ठीक वैसे ही बेनिफिट्स और उतनी ही वैलिडिटी वाले इस प्लान से रीचार्ज करने पर ग्राहकों को 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
बता दें, सभी प्लान्स एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस देते हैं और इनसे रीचार्ज करने पर जियो ऐप्स (JioTV, JioCloud और JioCinema) का ऐक्सेस मिल जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।