Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber annual plan offering 150mbps to 500mbps speed and ott subscription

Jio के इन प्लान में 150Mbps से 500Mbps की इंटरनेट स्पीड, 30 दिन फ्री सर्विस, OTT भी

यहां हम आपको जियो फाइबर तीन हाई-स्पीड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 150Mbps से 500Mbps तक की स्पीड मिलेगी। ये प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के ऐक्सेस और प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 03:44 PM
share Share
Follow Us on

पूरे एक साल हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो फाइबर के ऐनुअल पोस्टपेड प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको जियो फाइबर तीन हाई-स्पीड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 150Mbps से 500Mbps तक की स्पीड मिलेगी। खास बात है कि कंपनी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 30 दिन की फ्री सर्विस (लॉन्ग टर्म प्लान बेनिफिट) भी दे रही है। ये प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के ऐक्सेस और प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं जियो फाइबर के इन प्लान के बारे में।

जियो फाइबर का 999 रुपये वाला पोस्टपे प्लान

कंपनी के इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन 11988 रुपये + GST का है। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी 30 दिन की फ्री सर्विस भी दे रही है। यह प्लान 150Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड देता है। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी देता है। प्लान में आपको प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा के साथ टोटल 13 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन आपको 17988 रुपये + GST में मिल जाएगा। कंपनी इस प्लान में भी 30 दिन की एक्सट्रा सर्विस फ्री दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा और 300Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो फाइबर का यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 15 ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

ये भी पढ़ें:न्यू ईयर के लिए वॉट्सऐप लाया कमाल के नए फीचर, मजेदार होगी वीडियो कॉलिंग

जियो फाइबर का 2499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

जियो फाइबर के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिपशन के लिए आपको GST और 29988 रुपये देने होंगे। 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को 30 दिन की फ्री सर्विस भी मिलेगी। अनलिमिटेड डेटा वाले इस प्लान में आपको 500Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। बाकी प्लान की तरह इसमें भी आपको फ्री वॉइस कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें