Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO 13 official launch date confirm launching in India on 3rd December triple 50MP camera 6150mAh battery

हो गया कन्फर्म! 3 दिसंबर को आ रहा iQOO का तीन 50MP कैमरा और 6150mAh बैटरी फोन

iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका अगला फ्लैगशिप फोन iQOO 13 भारत में इस दिन लॉन्च होगा। अब यह कन्फर्म हो गया है कि फोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा। iQOO 13 में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 12:31 PM
share Share

iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका अगला फ्लैगशिप फोन iQOO 13 भारत में इस दिन लॉन्च होगा। iQOO 13 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब यह कन्फर्म हो गया है कि फोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा। Realme GT 7 Pro पेश होने के बाद, यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा स्मार्टफोन होना चाहिए। iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है।

iQOO 13 की कीमत (संभावित)

चीन में, iQOO ने iQOO 13 की कीमत iQOO 12 के समान ही रखी है। तो iQOO 13 भारत में 52,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के इस फोन को मिला अपडेट, अब मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स, इम्प्रूव हुआ कैमरा

iQOO 13 के फीचर्स

iQOO 13 में 6.82-इंच 2K BOE Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जो 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, फोन में Q2 गेमिंग चिपसेट है।

कैमरा की बात करें तो iQOO 13 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

डिवाइस में 6,150mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फ्लैगशिप डिवाइस में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और बहुत कुछ के लिए सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें:गजब: ₹12249 में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 2 दिन तक चलने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें