स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी सीक्रेट कोड्स, सेफ्टी के लिए तुरंत करें चेक
NCIB के अनुसार यूजर्स को स्मार्टफोन्स से जुड़े कुछ कोड्स का पता होना चाहिए। इन जरूरी सीक्रेट कोड्स को फोन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। ये कोड कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में भी जानकारी देते हैं, ताकि यूजर कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम से खुद को सेफ रख सकें। आइए जानते हैं डीटेल।
ऑनलाइन फ्रॉड्स का खतरा काफी बढ़ गया है। आए दिन साइबर क्राइम और फोन से होने वाले स्कैम्स की खबरें आती रहती हैं। इन फ्रॉड्स में यूजर्स के डेटा को चोरी करने के साथ ही बैंक डीटेल्स को भी ऐक्सेस कर लिया जाता है। ऐसे में हैकर्स को चकमा देने के लिए यूजर्स का अलर्ट रहना काफी जरूरी है। NCIB (National Crime Investigation Bureau) के अनुसार यूजर्स को स्मार्टफोन्स से जुड़े कुछ कोड्स का पता होना चाहिए। इन जरूरी सीक्रेट कोड्स से फोन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। तो आइए जानते हैं इन्हीं कोड्स के बारे में।
*#21# और #0#
*#21# कोड का इस्तेमाल करके आप चेक कर सकते हैं कि आपके फोन पर आने वाली कॉल को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। इस सीक्रेट कोड से आप कॉल फॉरवर्डिंग से होने वाले स्कैम्स से बच सकते हैं। #0# कोड की बात करें, तो यह इससे यूजर यह चेक कर सकते हैं कि उनके फोन का डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा और सेंसर सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं।
*#07# और *#06#
*#07# कोड फोन की SAR वैल्यू बताता है। यह सभी फोन में होता है। SAR वैल्यू से फोन से निकलने वाली रेडिएशन का पता चलता है। *#06# की बात करें तो इस USSD कोड से आप अपने फोन के IMEI नंबर को चेक कर सकते हैं। फोन का IMEI नंबर हर यूजर को पता होना चाहिए। यह फोन चोरी होने पर काफी काम आता है। पुलिस कंप्लेन में भी इसकी जरूरत पड़ती है।
##4636##, ##34971539## और 2767*3855#
NCIB के अनुसार ##4636## कोड से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट और वाई-फाई के बारे में डीटेल जानकारी पा सकते हैं। इसी तरह ##34971539## कोड आपको फोन के कैमरा फंक्शन की जानकारी देता है। बात अगर 2767*3855# USSD कोड की करें तो यह काफी जरूरी कोड है। यह फोन को रीसेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।