Jio और Vi यूजर्स की मौज, फ्री मिल रहा 50GB तक एक्सट्रा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग भी
अगर आप डेटा का ज्यादा यूज करते हैं, तो जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आपको बिना किसी चार्ज 50जीबी तक एक्सट्रा डेटा मिलेगा। इन प्लान की वैलिडिटी 365 दिन तक की है।
टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई सारे बेनिफिट देती हैं। वहीं, अगर आप डेटा का ज्यादा यूज करते हैं, तो जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आपको बिना किसी चार्ज 50जीबी तक एक्सट्रा डेटा मिलेगा। खास बात है कि ये प्लान हर दिन 2जीबी तक डेटा भी देते हैं। इन प्लान की वैलिडिटी 365 दिन तक की है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो का 749 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 20जीबी एक्सट्रा डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। यूजर्स के इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी देता है।
जियो का 899 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी एक्सट्रा डेटा ऑफर करता है। इसमें भी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इस प्लान में भी आपको जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया का 1749 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन है। इसमें आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 45 दिन के लिए 30जीबी ज्यादा डेटा फ्री दे रही है। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेंगे।
वोडाफोन-आइडिया का 3499 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 90 दिन के लिए 50जीबी एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस देता है। इसमें आपको बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।