10 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा शाओमी का नया पैड, मिल सकते हैं जबर्दस्त फीचर
शाओमी पैड 7 भारत में 10 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। यह पैड चीन में लॉन्च हो चुका है। पैड के चाइनीज वेरिएंट में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा पैड में कंपनी पावरफुल प्रोसेसर और 8850mAh की बैटरी दे रही है।
शाओमी इंडियन मार्केट में अपने नए टैब को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग टैब का नाम Xiaomi Pad 7 है। यह पैड 10 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इसे शाओमी पैड 6 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करेगी। यह स्टायलस और कीबोर्ड सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने इस टैब के इंडियन वेरिएंट के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। चीन में यह पैड पहले ही लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा है कि पैड के इंडियन वेरिएंट में भी चाइनीज वेरिएंट वाले फीचर देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
शाओमी पैड 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी पैड 7 के चाइनीज वेरिएंट में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। डिस्प्ले HDR 10 और डॉल्बी विजन भी सपोर्ट करता है। पैड 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए पैड के रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। पैड को पावर देने के लिए इसमें 8850mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए पैड 7 में Wi-Fi 7 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-C, यूएसबी टाइप-C 3.2 जेन 1 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
दमदार साउंड के लिए पैड में 4 स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है। चीन में यह पैड तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और स्काई ब्लू में आ सकता है। एक बार फिर से बता दें कि ये फीचर और स्पेसिफिकेशन पैड के चाइनीज वेरिएंट के हैं। इंडियन वेरिएंट में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
(Photo: notebookcheck)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।