केवल 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G देगा Jio, तीन नए प्लान कर देंगे यूजर्स की मौज
रिलायंस जियो अब केवल अपने उन्हीं प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है, जो 2GB या इससे ज्यादा डेली डाटा ऑफर करते हैं। बाकी यूजर्स के लिए कंपनी तीन 5G बूस्टर प्लान लेकर आई है, जिनकी कीमत 51 रुपये से शुरू है।
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं और अनलिमिटेड 5G डाटा से जुड़ी शर्तों में भी बदलाव कर दिया है। जियो ने साफ कर दिया है कि अब उन्हीं प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा, जो 2GB या इससे ज्यादा 4G डाटा देते हैं और ऐसे प्लान केवल 349 रुपये से शुरू होते हैं। हालांकि, इस समस्या से निजात देने के लिए कंपनी अब 5G बूस्टर प्लान ले आई है, जिनकी कीमत केवल 51 रुपये से शुरू होती है।
51 रुपये का 5G बूस्टर प्लान
जियो का सबसे सस्ता 5G डाटा बूस्टर प्लान 51 रुपये का है। यह प्लान 4G यूजर्स को 3GB अतिरिक्त डाटा देता है। साथ ही इसकी वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान जितनी होती है। जिन यूजर्स ने 30 दिनों तक वैलिडिटी वाले 1.5GB डेली डाटा वाले प्लान से रीचार्ज कर रखा है, वे अनलिमिटेड 5G का लुत्फ उठाने के लिए इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं।
101 रुपये का 5G बूस्टर प्लान
दूसरे 5G बूस्टर प्लान की कीमत 101 रुपये रखी गई है। ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी ऑफर करने वाला यह प्लान 4G यूजर्स को 6GB अतिरिक्त डाटा देता है और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का मजा मिलने लगता है। यह प्लान तभी काम करता है, जब यूजर्स ने 1GB या फिर 1.5GB डेली डाटा प्लान से रीचार्ज कर रखा हो और इनकी वैलिडिटी 1 महीने से ज्यादा और 2 महीने तक या इससे कम हो।
151 रुपये का 5G बूस्टर प्लान
सबसे महंगे 5G बूस्टर से रीचार्ज करने की स्थिति में 9GB अतिरिक्त डाटा 4G यूजर्स को मिलेगा और बाकियों को अनलिमिटेड 5G का फायदा मिलेगा। मौजूदा प्लान जितनी ही वैलिडिटी यूजर्स को इस रीचार्ज के साथ भी दी जा रही है। जिन यूजर्स ने दो महीने से ज्यादा और तीन महीने तक या इससे कम वैलिडिटी वाले 1.5GB डेली डाटा प्लान्स से रीचार्ज कर रखा है, उन्हें इस रीचार्ज के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलेगा।
आसान है कि जिन यूजर्स ने 2GB या इससे ज्यादा डेली 4G डाटा वाले प्लान्स से रीचार्ज नहीं करवाया, उनके लिए ये बूस्टर्स बड़ी राहत बनकर आए हैं और उन्हें भी अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।