Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio airtel and vi most affordable disney plus hotstar prepaid plans list

फ्री Disney+ Hotstar वाले सबसे सस्ते रिचार्ज, कीमत 398 रुपये से शुरू, देखें लिस्ट

Disney+ Hotstar पर कंटेंट देखने को शौकीन हैं, तो आज हम यहां आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के फ्री हॉटस्टार वाले सबसे सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on

Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के पास अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स हैं। इन कंपनी के पास ओटीटी कंटेंट देखने वालों के लिए कई एंटरटेनमेंट प्लान्स भी हैं। अगर आप Disney+ Hotstar पर कंटेंट देखने को शौकीन हैं, तो आज हम यहां आपको इन कंपनियों के फ्री हॉटस्टार वाले सबसे सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट...

Airtel का 398 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 398 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB (कुल 56GB) डेटा मिलता है। प्लान में 28 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, स्पैम कॉल और मैसेज अलर्ट और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:2 रुपये कम दें और 90 दिन मुफ्त में देखें डिज्नी+ हॉटस्टार, फ्री कॉल्स और डेटा भी

Airtel का 549 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के पास 549 रुपये का एक और सस्ता प्लान है, जो फ्री हॉटस्टार के साथ आता है। एयरटेल का 549 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 3GB (कुल 84GB) डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (22+ OTTs), अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

Vi का 469 रुपये का प्रीपेड प्लान

वीआई का 469 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2.5GB (कुल 70GB) डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को पूरे 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। प्लान में हाफ डे अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:1 रुपये ज्यादा देकर 84 दिन मुफ्त में देखें अमेजन प्राइम; फ्री कॉल्स, 5G डेटा भी

Jio का 949 रुपये का प्लान

यह जियो का एकलौत प्लान है जो फ्री हॉटस्टार के साथ आता है। जियो का 949 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB (कुल 168GB) डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को पूरे 3 महीने (90 दिनों) के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जिया क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें