Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airfiber wireless high speed WiFi service is now available PAN India

बिना केबल हाई-स्पीड WiFi का मजा, देशभर में मिलने लगी Jio की धांसू सर्विस

रिलायंस जियो की वायरलेस WiFi सेवा Jio AirFiber का फायदा अब तक ग्राहकों को चुनिंदा शहरों में ही मिल रहा था। अब कंपनी ने इस सेवा का फायदा देशभर में देने की घोषणा कर दी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 01:34 PM
share Share

रिलायंस जियो की ओर से भारत में कई सेवाएं ऑफर की जा रही हैं और पिछले साल कंपनी ने फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस सेवा Jio AirFiber नाम से पेश की थी। शुरू में इसका फायदा चुनिंदा शहरों में ही मिल रहा था लेकिन अब इसका ऐक्सेस पूरे देश में सभी को मिलने लगा है। कंपनी लंबे वक्त से केबल आधारित WiFi सेवा JioFiber नाम से दे रही थी लेकिन अब बिना किसी केबल नेटवर्क के हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठाया जा सकता है।

टेलिकॉम कंपनी ने अपनी WiFi सेवा को हाई-स्पीड इंटरनेट और एंटरटेनमेंट पैकेज के तौर पर पेश किया है और AirFiber ब्रैंड को खूब प्रमोट कर रही है। कंपनी ने Q1 FY2025 के रिजल्ट्स के मौके पर कहा, "Jio AirFiber सेवा अब देशभर में उपलब्ध है और यह फिक्स्ड वायरलेस कनेक्शंस के मामले में 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाली देश की सबसे तेज सेवा बन गई है और AirFiber की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है।"

ये भी पढ़ें:Jio यूजर हैं तो सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, बेस्ट वैल्यू दे रहा है ये प्लान

डाटा ट्रैफिक के मामले में टॉप पर है Jio

जियो ने बताया है कि यह 5G के साथ डाटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटर है। सामने आया है कि वायरलेस डाटा ट्रैफिक के मामले में जियो के पास करीब 31 प्रतिशत शेयर है और 13 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स को इसका फायदा मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि 5G मोबिलिटी और एयरफाइबर के साथ इसे तेज बढ़त देखने को मिली है। जियो का दावा है कि पूरा 5G डाटा इसके 5G+4G कोर का है।

केवल 599 रुपये से शुरू हैं AirFiber प्लान

भारतीय मार्केट में Jio AirFiber के प्लान्स केवल 599 रुपये से शुरू हैं। इस मंथली प्लान में 1000GB डाटा के साथ 30Mbps इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलता है। इसके अलावा 800+ TV चैनल्स और 14 OTT ऐप्स का ऐक्सेस इस प्लान के साथ मिल जाता है। इसके अलावा 899 रुपये वाला AirFiber प्लान 100Mbps स्पीड के साथ यही बेनिफिट्स ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel दोनों पीछे, सबसे सस्ते में FREE Netflix दे रही है ये कंपनी

जियो की AirFiber सेवा के प्लान्स की कीमत 3,999 रुपये तक जाती है और 1Gbps तक की टॉप-स्पीड का फायदा मिल जाता है। इसमें 16 OTT ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें