Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio airfiber best offer plans offering up to 150gb data free for 90 days with 12 ott apps

Jio के प्लान में 90 दिन के लिए 150GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, 12 OTT ऐप और 800 से ज्यादा TV चैनल भी

जियो एयर फाइबर के बेस्ट ऑफर्स वाले इन प्लान में आपको तीन महीने की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी इन प्लान में 1000जीबी फ्री डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि ये प्लान 150जीबी तक एक्सट्रा डेटा और 12 ओटीटी ऐप्स के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

लंबी वैलिडिटी और किफायती दाम में हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो Jio AirFiber के पास आपके लिए शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। हम आपको यहां जियो एयर फाइबर के दो बेस्ट ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। बेस्ट ऑफर्स वाले इन प्लान में आपको तीन महीने की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी इन प्लान में 1000जीबी फ्री डेटा ऑफर कर रही है।

खास बात है कि इन प्लान में 90 दिन के लिए 150जीबी तक एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। ये प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस देते हैं। साथ ही इनमें आपको सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा प्रीमियम समेत टोटल 12 ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं जियो एयर फाइबर के इन प्लान के बारे में।

जियो एयर फाइबर का 2222 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 30Mbps की स्पीड और 1000जीबी डेटा मिलेगा। खास बात है कि इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को 90 दिन के लिए 100जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। कंपनी इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 800 से ज्यादा ऑन-डिमांड टीवी चैनल फ्री दे रही है। इसके अलावा जियो एयर फाइबर के इस प्लान में आपको सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम और इरोज नाउ समेत टोटल 12 ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

ये भी पढ़ें:100W की चार्जिंग वाला वनप्लस 12R हुआ सस्ता, कंपनी की वेबसाइट पर तगड़ा डिस्काउंट

जियो एयर फाइबर का 3333 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर के इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की स्पीड दी जा रही है। यह प्लान 1000जीबी डेटा के साथ आता है। तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको पूरे 90 दिन के लिए 150जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री कॉलिंग बेनिफिट भी दे रही है। जियो एयर फाइबर के इस प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान भी डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम और इरोज नाउ समेत टोटल 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें