100W की चार्जिंग वाला OnePlus 12R हुआ सस्ता, कंपनी की वेबसाइट पर तगड़ा डिस्काउंट
100W की चार्जिंग वाला OnePlus 12R कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बेस्ट डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 3 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। यह फोन आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस जबर्दस्त डील में आप OnePlus 12R को डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 16जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। ऑफर में कंपनी इस फोन की 3 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन खरीदने वाले जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स को डील में 2250 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
वनप्लस 12R के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दिया गया है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑफर कर रही है।
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऐटमॉस ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G SA/ NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।