Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio air fiber three months validity plans offering 2 year amazon prime subscription

तीन महीने चलने वाले Jio के गजब प्लान, मिलेगा 1000GB डेटा, 2 साल अमेजन प्राइम फ्री

हम आपको जियो एयर फाइबर के तीन महीने चलने वाले तीन जबर्दस्त पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इंटरनेट यूज करने के लिए आपको इनमें 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट वाले शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी यूजर्स को मंथली के साथ क्वॉटर्ली, सेमी-ऐनुअल और ऐनुअल प्लान के बेस्ट ऑप्शन दे रही है। हालांकि, आज हम आपको जियो एयर फाइबर के क्वॉटर्ली यानी तीन महीने चलने वाले तीन जबर्दस्त पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में कंपनी 300Mbps तक की स्पीड दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए आपको इनमें 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की खास बात है कि इनमें आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं, ये प्लान नेटफ्लिक्स के फ्री ऐक्सेस के साथ भी आते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

जियो एयर फाइबर का 888 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस प्लान को आप 2664 रुपये + जीएसटी देकर तीन महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको 30Mbps की स्पीड मिलेगी। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। यूजर्स को कंपनी इस प्लान के साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही नेटफ्लिक्स (बेसिक), डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम के साथ कई और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

जियो एयर फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 3597 रुपये + GST में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब कराया जा सकता है। इसमें कंपनी 100Mbps की स्पीड और 1000जीबी डेटा दे रही है। प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। प्लान में आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जियो सिनेमा समेत कई और ऐप्स का भी ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:सस्ता 5G फोन लाने की तैयारी में पोको, हो सकता है रेडमी A4 5G का रीब्रैंडेड वर्जन

जियो एयर फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान

इस प्लान को आप 4497 रुपये + जीएसटी देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड और 1000जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस भी मिलेगा। बाकी प्लान्स की तरह इसमें आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम का भी ऐक्सेस दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें