Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jbl wave beam 2 and jbl wave buds 2 featuring up to 40 hours playtime launched in india

JBL लाया जबर्दस्त साउंड वाले दो नए TWS इयरबड्स, मिलेगा 40 घंटे तक का प्लेटाइम

कंपनी के ये नए बड्स जबर्दस्त साउंड क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। इनका प्लेबैक टाइम 40 घंटे तक का है। इनमें आपको मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेगा। कंपनी के इन बड्स को आप अमेजन और जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

JBL ने अपने TWS लाइनअप को बढ़ाते हुए दो नए प्रोडक्ट्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेव सीरीज में आए इन नए TWS इयरबड्स का नाम- Wave Beam 2 और Wave Buds 2 है। कंपनी के ये नए बड्स जबर्दस्त साउंड क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। इनका प्लेबैक टाइम (ANC ऑफ पर) 40 घंटे तक का है। इनमें आपको मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेगा। जेबीएल वेव बीम 2 की कीमत (इंट्रोडक्टरी प्राइस) 3,999 रुपये है। वहीं, जेबीएल वेव बड्स 2 का इंट्रोडक्टरी प्राइस 3499 रुपये है। कंपनी के इन बड्स को आप अमेजन और जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ये चार कलर ऑप्शन- ब्लू, वाइट, ब्लैक और पिंक में आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

जेबीएल वेव बीम 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इन बड्स में जेबीएल प्योर बेस साउंड के लिए 8mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स दे रही है। ये बड्स ANC के साथ आते हैं, जो बाहर की आवाज को ब्लॉक कर देता है। क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है। वहीं, इन बड्स का केस IPX2 रेटिंग के साथ आता है। यूजर जेबीएल हेडफोन्स ऐप की मदद से EQ सेटिंग्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें यूजर्स को वॉइस प्रॉम्प्ट और रिलैक्सेशन साउंड भी मिलेगा।

Photo: FoneArena

एएनसी ऑफर रहने पर बड्स 10 घंटे तक चल जाते हैं। केस के साथ आपको 30 घंटे तक की एक्सट्रा बैटरी लाइफ मिल जाएगी। 10 मिनट की चार्जिंग में ये बड्स तीन घंटे तक चलने के लिए चार्ज हो जाते हैं। ये बड्स मल्टी-पॉइंट कनेक्शन सपोर्ट के साथ आते हैं। इससे दो ब्लूटूथ डिवाइस के बीच इसे स्विच किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दे रही है। इसमें आपको गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर सपोर्ट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:IP69 रेटिंग और 45W की फास्ट चार्जिंग वाला रियलमी का नया फोन, खुश कर देगी कीमत

JBL ने अपने TWS लाइनअप को बढ़ाते हुए दो नए प्रोडक्ट्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेव सीरीज में आए इन नए TWS इयरबड्स का नाम- Wave Beam 2 और Wave Buds 2 है। कंपनी के ये नए बड्स जबर्दस्त साउंड क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। इनका प्लेबैक टाइम 40 घंटे तक का है। इनमें आपको मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेगा। जेबीएल वेव बीम 2 की कीमत (इंट्रोडक्टरी प्राइस) 3,999 रुपये है। वहीं, जेबीएल वेव बड्स 2 का इंट्रोडक्टरी प्राइस 3499 रुपये है। कंपनी के इन बड्स को आपक अमेजन और जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ये चार कलर ऑप्शन- ब्लू, वाइट, ब्लैक और पिंक में आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

जेबीएल वेव बीम 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इन बड्स में जेबीएल प्योर बेस साउंड के लिए 8mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स दे रही है। ये बड्स ANC के साथ आते हैं, जो बाहर की आवाज को ब्लॉक कर देता है। क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है। वहीं, इन बड्स का के IPX2 रेटिंग के साथ आता है। यूजर जेबीएल हेडफोन्स ऐप की मदद से EQ सेटिंग्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें यूजर्स को वॉइस प्रॉम्प्ट और रिलैक्सेशन साउंड भी मिलेगा।

एएनसी ऑफर रहने पर बड्स 10 घंटे तक चल जाते हैं। केस के साथ आपको 30 घंटे तक की एक्सट्रा बैटरी लाइफ मिल जाएगी। 10 मिनट की चार्जिंग में ये बड्स तीन घंटे तक चलने के लिए चार्ज हो जाते हैं। ये बड्स मल्टी-पॉइंट कनेक्शन सपोर्ट के साथ आते हैं। इससे दो ब्लूटूथ डिवाइस के बीच इसे स्विच किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दे रही है। इसमें आपको गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर सपोर्ट भी मिलेगा।|#+|

जेबीएल वेव बड्स 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इनमें भी कंपनी जेबीएल प्योर बेस साउंड के साथ 8mm के डाइनेमिक ड्राइवर दे रही है। इनमें भी नॉइज कैंसलेशन के लिए एएनसी दिया गया है। शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें भी ड्यूल माइक्रोफोन ऑफर किए जा रहे हैं। बड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। बड्स का चार्जिंग केस IPX2 रेटिंग के साथ आता है। बड्स के बाकी फीचर भी जेबीएल वेव बीम 2 जैसे ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें