Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jbl tour pro 3 tws earbuds with smart charging case launched check price and all details

डिस्प्ले वाले ईयरबड्ल लाया पॉपुलर ब्रांड, केस पर दिखेगी कॉल करने वाले की डिटेल, फोटो भी लगा सकेंगे

दमदार साउंड वाले ऑडियो डिवाइस के लिए पॉपुलर JBL ने डिस्प्ले वाले नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, ब्रांड ने JBL Tour Pro 3 TWS Earbuds को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 09:00 AM
share Share

दमदार साउंड वाले ऑडियो डिवाइस के लिए पॉपुलर JBL ने डिस्प्ले वाले नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, ब्रांड ने JBL Tour Pro 3 TWS Earbuds को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आता है और इसके केस में 1.57 इंच डिस्प्ले लगा है, जो कई सारे काम कर सकता है। बता दें कि क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए, इसमें दमदार माइक सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा, इसमें AI पर काम करने वाला नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

JBL Tour Pro 3 की खासियत

टूर प्रो 3 ईयरबड्स में हाइब्रिड डुअल-ड्राइवर सिस्टम लगा है, जिसमें क्लियर हाई नोट्स के लिए बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर और मजबूत बास और वोकल्स के लिए 11 मिमी डायनामिक ड्राइवर है।

ईयरबड्स JBL प्रो साउंड तकनीक का उपयोग करते हैं और 24-बिट हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो के लिए हाई-रेज ऑडियो और LDAC का सपोर्ट करते हैं, जिससे एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। फोन कॉल के लिए, ईयरबड्स में JBL क्रिस्टल AI एल्गोरिदम पर काम करने वाला 6-माइक सिस्टम लगा हुआ है, जो बैकग्राउंड के शोर को कम करने और आवाज की क्लैरिटी में सुधार करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें:42 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया iQOO, इसमें एआई बेस्ड नॉइज कैंसिलेशन; कीमत भी कम
jbl tour pro 3 tws earbuds

नॉइज कैंसिलेशन भी दमदार

इसके एक खास फीचर में ट्रू एडाप्टिव नॉइज कैंसिलेशन 2.0 तकनीक है, जो प्रति सेकंड 50,000 से अधिक बार शोर के लेवल को मापकर पर्यावरण के आधार पर नॉइज कैंसिलेशन को एडजस्ट करती है। ईयरबड्स में ज्यादा इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए JBL स्पैटियल 360 और हेड-ट्रैकिंग तकनीक भी दी गई है।

टूर प्रो 3 एक स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आता है, जो वायरलेस ऑडियो ट्रांसमीटर के रूप में भी काम करता है। इस केस में म्यूजिक प्लेबैक, कॉल मैनेजमेंट और ID3 टैग, कॉलर आईडी और मीडिया फाइल इंफॉर्मेंशन तक ईजी एक्सेस के लिए एक बड़ी टचस्क्रीन है।

बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त

बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह ANC बंद होने पर 11 घंटे तक का प्लेटाइम, ANC चालू होने पर 8 घंटे और ट्रू एडाप्टिव ANC इनेबल होने पर 7 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। इसका चार्जिंग केस बैटरी लाइफ में 32 घंटे और जोड़ देता है।

कीमत और कलर ऑप्शन

जेबीएल टूर प्रो 3 ब्लैक और लैटे कलर में 299.99 डॉलर (करीब 25 हजार रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें