Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo tws 1e earbuds with ai based anc 42 hours battery life and more check details

42 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया iQOO, इसमें एआई बेस्ड नॉइज कैंसिलेशन; कीमत बेहद कम

लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो iQOO TWS 1e आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने इसे आज (21 अगस्त) को iQOO Z9s सीरीज स्मार्टफोन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 10:06 AM
share Share

ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाले, तो iQOO TWS 1e आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने इसे आज (21 अगस्त) को iQOO Z9s सीरीज स्मार्टफोन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि यह भारत में कंपनी के पहले ईयरबड्स हैं। यह कंफर्ट फिट के लिए, इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और आसपास के शोर को खत्म करने के लिए इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिंलेशन (ANC) का सपोर्ट भी मिलता है। यह IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। कहा जा रहा है कि iQOO TWS 1e बाजार में पहले से मौजूद Vivo TWS 3e का ही रीबैज्ड वर्जन है।

iQOO TWS 1e

 

इतनी है iQOO TWS 1e की कीमत

भारत में iQOO TWS 1e ईयरबड्स की कीमत भारत में 1,899 रुपये है। इन्हें 23 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। ईयरबड्स को केवल एकमात्र फ्लेम येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि Vivo TWS 3e की कीमत भी भारत में 1899 रुपये है।

ये भी पढ़े:केवल 1 रुपये में मिलेगी ₹6999 की Smartwatch, आज खत्म होने वाला है ऑफर; डिटेल

iQOO TWS 1e के बेसिक स्पेसिफिकेशन

iQOO TWS 1e में इन-ईयर डिजाइन है और इसमें 11 एमएम के ड्राइवर्स लगे हुए हैं, जिन्हें वीवो के इन-हाउस गोल्डन ईयर एकॉस्टिक्स लैब द्वारा ट्यून किया गया है। यह AI बेस्ड ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) सपोर्ट के साथ आता है, जो आसपास के शोर को 30dB तक कम कर देता है। ईयरबड्स में एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी है, जो यूजर्स को एक टैप से आसपास की आवाज सुनने की सुविधा देता है।

दो डिवाइस में एक साथ काम करेगा

गेमिंग के लिए, iQoo TWS 1e 88ms तक की लो लैटेंसीका सपोर्ट करता है और DeepX 3.0 स्टीरियो और मॉन्स्टर साउंड इफेक्ट प्रदान करता है। धूल और पानी के छींटे से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है। इसमें डुअल डिवाइस कनेक्शन फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससेयह एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है।

iqoo tws 1e earbuds

इसमें वियरिंग डिटेक्शन फीचर भी

iQOO TWS 1e में टच कंट्रोल और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट, हैंड्स-फ्री गूगल असिस्टेंट कंट्रोल और ईयरबड्स को ढूंढने के लिए फाइंड माय ईयरफोन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें वियरिंग डिटेक्शन फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे कानों से हटाने पर म्यूजिक रुक जाता है और कानों में वापस लगाने पर म्यूजिक खुद शुरू हो जाता है।

फुल चार्ज में 42 घंटे की बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर यह केस के साथ कुल 42 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह तीन घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें