Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jbl horizon 3 mini partybox 520 encore 2 party speakers launched at ces

400W तक साउंड वाले धांसू स्पीकर लाया जेबीएल, मिलेगी 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ, देखें कीमत

JBL ने CES 2025 में कई नए स्पीकर पेश किए है। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में JBL Horizon 3 Mini स्पीकर के साथ-साथ JBL PartyBox 520, JBL PartyBox Encore 2 और JBL PartyBox Encore Essential 2 पार्टी स्पीकर शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

अपने दमदार साउंड वाले स्पीकर्स के लिए पॉपुलर JBL ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में कई नए स्पीकर पेश किए है। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में JBL Horizon 3 Mini स्पीकर के साथ-साथ JBL PartyBox 520, JBL PartyBox Encore 2 और JBL PartyBox Encore Essential 2 पार्टी स्पीकर शामिल हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, जेबीएल होराइजन 3 मिनी कॉम्पैक्ट साइज में आता है और अलार्म का भी करता है। यह यूजर्स को डुअल पैसिव रेडिएटर के साथ कंपनी का सिग्नेचर स्टीरियो साउंड प्रदान करता है। वहीं, पार्टीबॉक्स 520 स्पीकर में 400W के साउंड आउटपुट से साथ आता है और 15 घंटे का प्लेटाइम देता है। ये स्पीकर्स स्प्लैश रेजिस्टेंट प्रतिरोध के लिए IPX4 रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

अलग-अलग मॉडल की कीमत

जेबीएल होराइजन 3 मिनी की कीमत EUR 139.99 (लगभग 12,400 रुपये) रखी गई है और यह इस साल मई में चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक और ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। जबकि, पार्टीबॉक्स 520 की कीमत 799 डॉलर (करीब 68,600 रुपये) है। जेबीएल पार्टीबॉक्स एनकोर 2 स्पीकर की कीमत 399 डॉलर (करीब 34,300 रुपये) और पार्टीबॉक्स एनकोर एसेंशियल 2 स्पीकर की कीमत 299 डॉलर (करीब 25,700 रुपये) है। जून 2025 से चुनिंदा क्षेत्रों में इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:2GB डेटा वाले चार सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स, कीमत 198 रुपये से शुरू

JBL Horizon 3 Mini की खासियत

JBL Horizon 3 mini speaker

जेबीएल होराइजन 3 मिनी में दो 1.5-इंच फुल-रेंज ट्रांसड्यूसर हैं, जिन्हें जेबीएल के सिग्नेचर स्टीरियो साउंड के लिए डुअल पैसिव रेडिएटर्स के साथ जोड़ा गया है। मिनी स्पीकर ब्लूटूथ 5.3 और ऑराकास्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिसमें से बाद वाला मल्टी-स्पीकर कनेक्शन की अनुमति देता है। यह JBL One ऐप के साथ काम करता है, जो यूजर्स को डुअल अलार्म, EQ सेटिंग्स और लाइटिंग को मैनेज करने की अनुमति देता है। स्पीकर में ऊपर की तरफ एक कंट्रोल नॉब लगा हुआ है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। यह स्पीकर अलार्म का भी काम करता है। इसमें छोटी सी स्क्रीन लगी है, जिसमें यह समय दिखाता है।

JBL PartyBox 520 में 400W का साउंड

JBL PartyBox 520

पार्टीबॉक्स 520 के साथ-साथ जेबीएल पार्टीबॉक्स एनकोर 2 और पार्टीबॉक्स एनकोर एसेंशियल 2 स्पीकर ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। वे AI बूस्टेड साउंड एक्सपीरियंस देते हैं और ऑराकास्ट के साथ मल्टी-स्पीकर कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं। ये भी जेबीएल पार्टीबॉक्स ऐप के साथ काम करते हैं और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4-रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं।

जेबीएल का पार्टीबॉक्स 520 स्पीकर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक XLR कनेक्टर और एक टेलीस्कोपिक हैंडल से लैस है। यह 400W तक का आउटपुट पावर देता है और कहा जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक का प्लेबैक देता है। इसमें रिप्लेसेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की फास्टचार्ज में यह दो घंटे तक का प्लेटाइम देता है।

ये भी पढ़ें:छिपे हुए कैमरे वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लाया लेनोवो, इतनी है कीमत

Encore 2, Essential 2 की खासियत

JBL PartyBox Encore 2 और JBL PartyBox Encore Essential 2

पार्टीबॉक्स एनकोर 2 इनबिल्ट टू-माइक चैनल रिसीवर और डिजिटल वायरलेस माइक के लिए सपोर्ट के साथ आता है और इसमें रिमूवेबल होल्डर है। दूसरी ओर, पार्टीबॉक्स एनकोर एसेंशियल 2 में इनबिल्ट गिटार और माइक इनपुट है। दोनों स्पीकर 100W आउटपुट लेवल तक सपोर्ट करते हैं और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 15 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 10 मिनट के फास्टचार्ज में ये 80 मिनट तक चलते हैं। एनकोर 2 वेरिएंट में रिप्लेसेबल बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें