छिपे हुए कैमरे वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लाया लेनोवो, डिस्प्ले के अंदर लगा है 32MP लेंस
लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसे Lenovo Yoga Slim 9i नाम से उतारा गया है। डिटेल में जानिए इस लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ
लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसे Lenovo Yoga Slim 9i नाम से उतारा गया है। पारंपरिक लैपटॉप में जिसमें कैमरा मोटे बेजल्स में लगा होता है, योगा स्लिम 9i का कैमरा डिस्प्ले के अंदर लगाया गया है। कंपनी का कहना है कि यह छिपे हुए कैमरे की बदौलत 98 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। लैपटॉप न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है, जिससे इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट भी मिलता है। इसे विंडोज 11 कोपायलट+ पीसी के रूप में सर्टिफाइड किया गया है।
इतनी है Lenovo Yoga Slim 9i की कीमत
लेनोवो योगा स्लिम 9i की कीमत अमेरिका में $1,849 (लगभग 1,59,000 रुपये) से शुरू होती है। यह फरवरी 2025 से सिंगल टाइडल टील कलरवे में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी वैश्विक उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Lenovo Yoga Slim 9i के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो योगा स्लिम 9i में 14 इंच की 4K (3840x2400 पिक्सेल) प्योरसाइट प्रो OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और पीक ब्राइटनेस 750 निट्स है। यह 100 प्रतिशत sRGB, DCI-P3 कलर गैमट और एडोब डोल्बी विजन कवरेज प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, डिस्प्ले को VESA सर्टिफाइड डिस्प्लेएचडीआर ट्रू ब्लैक 600, TÜV लो ब्लू लाइट और आईसेफ जैसे कई सर्टिफिकेशन मिले हैं।
लेनोवो योगा स्लिम 9i का डिजाइन भी यूनिक है। कंपनी का दावा है कि इसमें अंडर-डिस्प्ले वेब कैमरा के इस्तेमाल की वजह से 98 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। यह दुनिया का पहला लैपटॉप है, जिसमें यह फीचर है। लैपटॉप में डिस्प्ले के पीछे 32 मेगापिक्सेल का कैमरा छिपा हुआ है, जो केवल तब दिखाई देता है जब कैमरा इस्तेमाल में होता है।
लेनोवो योगा स्लिम 9i में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 258V प्रोसेसर है, जिसमें 48 TOPS परफॉर्मेंस देने के लिए एनपीयू रेटेड है। यह क्रिएटिव ऐप्स को पावर देने, सेटिंग्स को एडजस्ट करने और रियल-टाइम एडाप्टिव पावर मैनेजमेंट लाने के लिए लेनोवो AI कोर का लाभ उठाता है। ग्राफिक्स के लिए, इसमें इंटेल आर्क तकनीक है और यह 8533 मेगाहर्ट्ज पर चलने वाले 32 जीबी तक के LPDDR5X डुअल चैनल रैम और 1TB PCIe Gen 4 M2 एसएसडी स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
लेनोवो ने अपने लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और वाई-फाई 7 सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 75Wh की बैटरी दी गई है और यह 65W यूएसबी टाइप-सी एडाप्टर के साथ आता है।
CES 2025 में लेनोवो के अन्य प्रोडक्ट्स
योगा स्लिम 9i के साथ-साथ लेनोवो ने योगा बुक 9i जैसे अपने अन्य डिवाइस को भी रिफ्रेश किया है। कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को भी रिफ्रेश किया और योगा टैब प्लस, आइडियापैड प्रो 5i, आइडिया टैब प्रो, लेनोवो टैब, योगा 7i 2-इन-1, आइडियासेंटर मिनी x और आइडियासेंटर टॉवर सहित नए डिवाइस पेश किए।
इसमें लेनोवो एआई डिस्प्ले के लिए कॉन्सैप्ट को भी पेश किया है, जो यूजर की गतिविधियों के अनुसार खुद घूम सकता है, उठ सकता है और झुक सकता है, साथ ही हाल ही में लीक हुए लेनोवो एआई ट्रैवल सेट को भी शोकेस किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।