Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl offering 4gb free data to customers offer ends on 31 march check details

ग्राहकों को FREE मिलेगा 4GB डेटा, 31 मार्च को खत्म हो रहा ऑफर; तुरंत करें ये काम

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों को 31 मार्च 2024 तक 4GB मुफ्त डेटा दे रहा है। यह कोई नया ऑफर नहीं है, लेकिन यह ऑफर जल्द ही खत्म हो जाएगा। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 10:51 AM
share Share

हाल ही में BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को सरप्राइज दिया था। और अब बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार ऑफर लेकर आया है। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों को 31 मार्च 2024 तक 4GB मुफ्त डेटा दे रहा है। यह कोई नया ऑफर नहीं है, लेकिन यह ऑफर जल्द ही खत्म हो जाएगा और इसीलिए जितना जल्दी हो सके, आपको इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए। दरअसल, बीएसएनएल ग्राहकों को अपने 2G/3G सिम कार्ड से 4G सिम में अपग्रेड करने पर 4GB मुफ्त डेटा दे रहा है। बता दें कि, अपग्रेड के लिए ग्राहक को कुछ भी अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। अपग्रेड करने वाले ग्राहक कंपनी से 4GB मुफ्त डेटा पाने के लिए एलिजिबल होंगे।

बीएसएनएल कर्नाटक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है। इसलिए यदि आप अपने पुराने नेटवर्क सिम को बीएसएनएल के 4G सिम में अपग्रेड करते हैं, तो आप कंपनी द्वारा दिए जाने वाले बोनस डेटा का आनंद ले सकते हैं।

बीएसएनएल कर्नाटक का ट्वीट

शुरू होने वाली है बीएसएनएल की 4G सर्विस

हाल ही में, ऑनलाइन सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि BSNL ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित भारत के प्रमुख उत्तरी राज्यों में 4G की लगभग 3500 साइट्स तैनात की हैं। इस लिस्ट में उत्तरी राज्यों के अलावा, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिणी भारत के कुछ राज्य भी शामिल हैं।

तमिलनाडु में, BSNL की 4G साइट्स की तैनाती अप्रैल 2024 के बाद शुरू होगी। BSNL का लक्ष्य टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की मदद से पूरे भारत में लगभग 1 लाख साइट्स को 4G में अपग्रेड करना है, जिसमें तेजस नेटवर्क (वह कंपनी जो गियर उपलब्ध कराएगी) और सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) भी शामिल है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, BSNL के 4G के लिए 4200 से अधिक साइट्स निर्माणाधीन हैं। BSNL की 4G साइट्स को बिना किसी डिवाइस अपग्रेड के भी 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने पहले ही BSNL के लिए 5G स्पेक्ट्रम आरक्षित कर दिया है। इस प्रकार जब भी साइट्स तैयार होंगी, BSNL भारत में 5G नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) रोलआउट करने में सक्षम होगा।

ये भी पढ़ें:पुराने सैमसंग ग्राहकों की मौज, इस महीने इतने फोन में आ रहे AI फीचर्स; लिस्ट

कंपनी ने बढ़ाई 699 और 999 रुपये प्लान की वैलिडिटी

पहले 699 रुपये वाला प्लान 130 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसमें पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी यानी यह प्लान अब पहले से 20 दिन ज्यादा चलेगा। इसके अलावा, बीएसएनएल ने 999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाली 200 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाकर 215 दिन कर दिया गया है, यानी यह 15 दिन ज्यादा चलेगा।

699 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अब पूरे 150 दिनों तक डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। पहले 60 दिनों के लिए फ्री PRBT भी मिलेगा। वहीं, 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में 215 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 महीने के लिए PRBT मिलता है। याद रहें कि 999 रुपये के प्लान में कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें