Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel Zeno 10 Will Go On first Sale In India On 9th January Via Amazon buy it under 6000 rupees

9 जनवरी को खरीदें itel का ₹6000 से कम का स्टाइलिश फोन, मिलेगी 8GB रैम, Dynamic Island फीचर

itel Zeno 10 First Sale: itel Zeno 10 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हो गया है। यह डिवाइस भारत में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 4GB की हार्डवेयर रैम और 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी जबकि यह 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on

itel Zeno 10 First Sale: कुछ दिन पहले अपकमिंग itel Zeno 10 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव किया गया था और डिवाइस से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी सामने आई थी। आज आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि यह डिवाइस भारत में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा अमेजन के माध्यम से कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले साइज़, स्टोरेज ऑप्शन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा कर दिया है।

itel Zeno 10 के फीचर्स

itel Zeno 10 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले एक डायनामिक island जैसी सुविधा के साथ आता है। इस फोन में 4GB की हार्डवेयर रैम और 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी जबकि यह 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस के लाल और सफेद डिजाइन के साथ काले रंग के ऑप्शन में आने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, इसके अलावा यह दो अन्य कलर ऑप्शन में आएगा- बैंगनी और हरा होंगे।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 धाकड़ 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹7999 का
itel Zeno 10 फीचर्स

इसमें तीन सर्कुलर यूनिट हैं दो में कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैशलाइट है। डिवाइस को भारत में 5XXX रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि itel Zeno 10 एंड्रॉइड 14 OS के साथ आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी। यह बेहद स्टाइलिश पैकेज के साथ आएगा। जहां तक लॉन्च की बात है, itel Zeno 10 को जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें:पूरे साल No रिचार्ज, 5 रुपए में रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स-SMS सब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें