9 जनवरी को खरीदें itel का ₹6000 से कम का स्टाइलिश फोन, मिलेगी 8GB रैम, Dynamic Island फीचर
itel Zeno 10 First Sale: itel Zeno 10 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हो गया है। यह डिवाइस भारत में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 4GB की हार्डवेयर रैम और 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी जबकि यह 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
itel Zeno 10 First Sale: कुछ दिन पहले अपकमिंग itel Zeno 10 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव किया गया था और डिवाइस से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी सामने आई थी। आज आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि यह डिवाइस भारत में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा अमेजन के माध्यम से कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले साइज़, स्टोरेज ऑप्शन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा कर दिया है।
itel Zeno 10 के फीचर्स
itel Zeno 10 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले एक डायनामिक island जैसी सुविधा के साथ आता है। इस फोन में 4GB की हार्डवेयर रैम और 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी जबकि यह 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस के लाल और सफेद डिजाइन के साथ काले रंग के ऑप्शन में आने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, इसके अलावा यह दो अन्य कलर ऑप्शन में आएगा- बैंगनी और हरा होंगे।
इसमें तीन सर्कुलर यूनिट हैं दो में कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैशलाइट है। डिवाइस को भारत में 5XXX रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि itel Zeno 10 एंड्रॉइड 14 OS के साथ आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी। यह बेहद स्टाइलिश पैकेज के साथ आएगा। जहां तक लॉन्च की बात है, itel Zeno 10 को जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।