Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel s25 ultra hands on image leaked online key features and specifications revealed

itel ला रहा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला धांसू फोन, लॉन्च से पहले सामने आया तगड़ा लुक

itel S25 सीरीज के फोन जल्द लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले एक लीक में इस सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट के प्रोमोशनल पोस्टर्स और कुछ हैंड्स-ऑन इमेज को शेयर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 05:35 PM
share Share

आइटेल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज - itel S25 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- itel S25 और S25 अल्ट्रा लॉन्च कर सकती है। नई सीरीज के फोन्स की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच आई एक रिपोर्ट में इस सीरीज के टॉप एंड वेरिएंट यानी आइटेल S25 अल्ट्रा के प्रोमोशनल पोस्टर्स और कुछ हैंड्स-ऑन इमेज शेयर किए गए हैं। Passionategeekz की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 6.78 इंच का होगा और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे देखने को मिलेंगे। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा दे सकती है। रिपोर्ट की मानें तो फोन का रियर कैमरा सेटअप दिखने में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा जैसा होगा। शेयर किए गए हैंड्स-ऑन इमेज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में कंपनी डाइनैमिक आइलैंड जैसा फीचर भी देने वाली है। फोन के डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर पंच-होल दिया गया है।

Photo: passionategeekz

मिलेगी 16जीबी तक की रैम, बैटरी भी पावरफुल
रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की थिकनेस 6.9mm होगी। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें आपको 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिल सकती है। इससे फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाएगी। फोन का प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड UI स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 18 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:अमेजन, फ्लिपकार्ट की बंपर दिवाली सेल, ₹12999 में खरीदें 108MP कैमरा वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें