Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़108mp camera phone under rupees 15000 in amazon and flipkart diwali sale

अमेजन और फ्लिपकार्ट की बंपर दिवाली सेल, 12999 रुपये में मिल रहा 108MP कैमरा वाला फोन

फेस्टिव सीजन में बेस्ट रियर कैमरा वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर जबर्दस्त डील है। डील में 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाले फोन को आप 15 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सीजन में बेस्ट रियर कैमरा वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर जबर्दस्त डील है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल डील में पोको X6 नियो 5G बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में इन्फिनिक्स नोट 40 5G को आप जबर्दस्त ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर धांसू बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले इन फोन्स को आप आकर्षक एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही धांसू डील के बारे में।

POCO X6 Neo 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 12,999 रुपये है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल डील में आप इसे 1 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर करीब 650 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 12,300 रुपये तक सस्ता हो सकता है।

फीचर्स की बात करें, तो पोको के इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

Infinix Note 40 5G
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 15,999 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 1250 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो जाएगी। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में इन्फिनिक्स का यह फोन 14,550 रुपये तक सस्ता हो सकता है। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन का फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.78 इंच का है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें