मौका! 9000 रुपये से कम बजट में मिल रहे हैं धांसू 5G स्मार्टफोन, इन टॉप मॉडल्स में से चुनें
कम बजट में दमदार फीचर्स ऑफर करने वाले 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो कई डिवाइसेज पर खास छूट मिल रही है। ग्राहक 9000 रुपये से कम कीमत में Amazon से कई फोन्स खरीद सकते हैं।
बजट कम है और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 9000 रुपये से कम कीमत में दमदार डिवाइसेज खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कई डिवाइसेज खास ऑफर्स के साथ लिस्ट किए गए हैं। हाई-रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी वाले फोन्स तक इस एंट्री-लेवल सेगमेंट में खरीदे जा सकते हैं। आइए बताएं कि कौन से डिवाइसेज बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहे हैं और आप किनमें से चुन सकते हैं।
Lava Yuva 5G
लावा फोन में 6.52 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का AI रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग ऑफर करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सभी जरूरी ऑप्शंस जैसे ब्लूटूथ, WiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट, GPS और USB टाइप-C पोर्ट्स मिलते हैं। इसकी कीमत 8,698 रुपये है।
Redmi A4 5G
अच्छी परफॉर्मेंस के लिए रेडमी फोन में Snapdragon 4s Gen 2 चिप और 4GB रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 64GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,498 रुपये है और इसे 412 रुपये के EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
itel P55 5G
बजट फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP AI डुअल रियर कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। यह MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है और इसे 388 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।