Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel a95 5g key specs revealed tipped to come with 50mp camera and more

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आ रहा आईटेल का नया फोन, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

itel A95 5G Smartphone: अपने किफायती स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड आईटेल अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम बात कर रहे हैं itel A95 5G की। इस फोन को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द लॉन्च हो सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आ रहा आईटेल का नया फोन, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

itel A95 5G Smartphone: अपने किफायती स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड आईटेल अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम बात कर रहे हैं itel A95 5G की। इस फोन को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। साथ ही, लिस्टिंग के जरिए इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं...

सामने आई itel A95 5G की डिटेल्स

दटेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईटेल A95 5G स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर ‘A671N’ है, गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग से इसके कुछ खास फीचर्स का भी पता चला है, जैसे कि इसमें 4GB रैम, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, मीडियाटेक ‘MT6835V/TZ’ चिप (दो एआरएम कॉर्टेक्स A76 कोर 2.40 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड + छह एआरएम कॉर्टेक्स A55 कोर 2.00 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड), एआरएम माली G57 जीपीयू और 720x1600 पिक्सेल डिस्प्ले स्क्रीन।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भले ही चिप कोड से पता चलता है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिप है, लेकिन संभवतः अपकमिंग आईटेल A95 5G मीडियाटेक के डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस होगा।

itel a95 5g
ये भी पढ़ें:सबसे सस्ते 4G प्लान, 336 दिन करें अनलिमिटेड बातें, रोज का खर्ज 4 रुपये से भी कम

फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

पिछले अपडेट के साथ, स्मार्टफोन की हैंड्स-ऑन तस्वीरें और अन्य स्पेक्स पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। itel के इस स्मार्टफोन की जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह संभवतः एक किफायती 5G फोन होगा। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होने का भी सुझाव दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी बैकअप और 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की भी उम्मीद है। इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा, itelOS कस्टम स्किन भी मौजूद होने की संभावना है, और डिवाइस 4GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन में IP54 रेटेड बॉडी होगी। इसमें AI फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से ₹60000 तक सस्ता मिल रहा सैमसंग का फोल्डेबल फोन, पैसा वसूल है डील

संभवतः हमें जल्द ही itel A95 5G स्मार्टफोन के बारे में अधिक अपडेट सुनने को मिल सकते हैं और चूंकि डिवाइस को अब Google Play कंसोल डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है, इसलिए संभावना है कि इसका लॉन्च जल्द ही हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें