Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiobharat has most affordable 4g plans in the world check price

सबसे सस्ते 4G प्लान, पूरे 336 दिन करें अनलिमिटेड बातें, रोज का खर्ज 4 रुपये से भी कम

जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की बड़ी रेंज है। लेकिन अगर आप JioBharat के ग्राहक हैं, तो आप और भी ज्यादा किफायती कीमत पर कॉलिंग, एसएमएस और डेटा का लाभ ले सकते हैं। कंपनी के पास जियोभारत ग्राहकों के लिए तीन बेहद सस्ते प्लान्स हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
सबसे सस्ते 4G प्लान, पूरे 336 दिन करें अनलिमिटेड बातें, रोज का खर्ज 4 रुपये से भी कम

जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की बड़ी रेंज है। लेकिन अगर आप JioBharat के ग्राहक हैं, तो आप और भी ज्यादा किफायती कीमत पर कॉलिंग, एसएमएस और डेटा का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि JioBharat फीचर फोन है और सभी JioBharat फोन जियो-सिम लॉक हैं। कंपनी के पास जियोभारत ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते 4G प्लान्स हैं। आइए एक नजर डालते हैं जियोभारत के उन प्रीपेड रिचार्ज पैक्स पर जो पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं और बेहद किफायती भी हैं।

जियोभारत फोन के ग्राहक तीन प्रीपेड पैक - 123 रुपये, 234 रुपये और 1234 रुपये के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। ये सबसे यूनिक प्लान्स हैं और वाकई में वैल्यू फॉर मनी भी हैं।

123 रुपये का प्लान

जियोभारत का 123 रुपये वाला प्लान इस लिस्ट में सबसे सस्ता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 0.5GB डेटा (कुल 14GB) और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

ये भी पढ़ें:डेली 3GB डेटा वाले चार सबसे सस्ते रिचार्ज, कीमत 299 रुपये से शुरू, देखें लिस्ट

234 रुपये का प्लान

इस लिस्ट में अगला प्लान 234 रुपये का प्लान है। यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 0.5GB डेटा (कुल 28GB) और 300 एसएमएस प्रति 28 दिन मिलते हैं। इस प्लान में जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

1234 रुपये का प्लान

यह जियोभारत का सबसे महंगा फोन प्लान है, पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 0.5GB डेटा (कुल 168GB) और 300 एसएमएस प्रति 28 दिन मिलते हैं। इस प्लान में भी जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

इतनी है अलग-अलग JioBharat फोन की कीमत

कंपनी के पास ढेर सारे जियो भारत फीचर फोन हैं। सबसे सस्ता डिवाइस JioBharat (K1 Karbonn) है, जिसकी कीमत 699 रुपये का है। इसके अलावा, JioBharat V2 की कीमत 799 रुपये, JioBharat V3 की कीमत 799 रुपये, JioBharat V4 की कीमत 1099 रुपये, JioBharat B1 की कीमत 1299 रुपये,JioBharat B2 की कीमत 1399 रुपये और JioBharat J1 की कीमत 1799 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें