Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Z9x 5G with 6000mAh battery and 44W fast charging under 12000 rupees on amazon

₹12 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन डील, 44W चार्जिंग वाले iQOO Z9x 5G पर छूट

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO का दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन वाला फोन iQOO Z9x 5G ग्राहकों को 12 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 08:16 AM
share Share

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO ने बीते दिनों बजट सेगमेंट में कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और लिमिटेड टाइम डील के चलते iQOO Z9x 5G को खास डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के अलावा 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और इसे 44W FlashCharge सपोर्ट मिलता है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm प्रोसेसर दिया गया है।

iQOO Z9x 5G को ब्रैंड ने इस साल मई में लॉन्च किया था और इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में यह डिवाइस खूब पसंद किया जा रहा है। अगर चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान किया जाए या फिर ग्राहक पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदें तो बड़े डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। यह डिवाइस अच्छी वैल्यू बजट सेगमेंट में ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:Flipkart Big Billion Days Sale: बाकियों से पहले ऐसे मिलेगा फायदा, बैंक ऑफर्स भी

इन ऑफर्स के साथ खरीदें iQOO फोन

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर iQOO Z9x 5G को 12,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है और यह डिवाइस के 4GB रैम के साथ 128GB वेरियंट की कीमत है। इस फोन के लिए अगर ग्राहक HDFC Bank Card, ICICI Bank Credit & Debit Cards या Amazon Pay ICICI Bank Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 11,998 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 12,300 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:दुनिया के सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाले फोन पर ₹5000 की छूट, अब ₹25 हजार की रेंज में

ऐसे हैं iQOO Z9x 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 6.72 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है और डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आने वाले इस डिवाइस की 6000mAh बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा और सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें