Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 13 pro series 5g achieves a new milestone 112K units sold know details

Realme का जलवा, नए फोन्स ने बनाया रिकॉर्ड, कुछ ही समय में 1.12 लाख यूनिट से ज्यादा की सेल, गजब हैं फीचर

रियलमी 13 प्रो सीरीज के फोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। यही कारण है कि इस सीरीज के फोन्स की सेल कुछ ही समय में 1.12 लाख यूनिट के पार पहुंच गई है। कंपनी इस सीरीज के डिवाइस में शानदार रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। साथ ही इनमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में अपनी Realme 13 Pro Series के फोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी की इस सीरीज के फोन्स ने सेल के मामले में तगड़ा रिकॉर्ड बनाया है। नए डिवाइसेज की सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई थी। इसके साथ ही कंपनी ने फोन को मेनलाइन चैनल्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया था। खास बात है कि कुछ ही दिनों में इस सीरीज के फोन्स की सेल ने 1.12 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर दिया है। यह डेटा रियलमी 13 प्रो 5G सीरीज की ऑफलाइन सेल से लिया गया है। कंपनी के अनुसार यह किसी भी नंबर सीरीज का अब तक का सबसे शानदार रिकॉर्ड है।

Realme 13 Pro

रियलमी 13 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियलमी के इस फोन की बैटरी 5200mAh की है, जो 45 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:ऐपल ने दिया झटका, iPhone के इस फीचर के लिए हर महीने देनें होंगे 1680 रुपये

रियलमी 13 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का है। 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन के ये दोनों कैमरे OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जो 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें