6000mAh बैटरी वाले तीन 5G फोन लाया iQOO, मिलेगी 16GB तक रैम और 50MP कैमरा
iQOO ने एक साथ तीन फोन लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने iQOO Z9 Turbo, iQOO Z9 और iQOO Z9x को चीन में लॉन्च कर दिया है। तीनों में 6000mAh की बैटरी है।
iQOO ने एक साथ तीन फोन लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने iQOO Z9 Turbo, iQOO Z9 और iQOO Z9x को चीन में लॉन्च कर दिया है। Z-सीरीज स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सेल के रियर कैमरा सेंसर के साथ कई कलर्स में आते हैं और स्नैपड्रैगन चिपसेट पर काम करते हैं। iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9x में 144 हर्ट्ज वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले है जबकि iQOO Z9x में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले है। तीनों फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी है। Z9 टर्बो और Z9 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं जबकि एंट्री-लेवल Z9x 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
अलग-अलग मॉडल की कीमत और कलर्स
iQOO Z9 टर्बो मॉडल को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये), 16GB+ 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपये), 12GB+ 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,120 रुपये) और 16GB+ 512GB की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,000 रुपये) है।
iQOO Z9 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) और टॉप-एंड 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है। Z9 और Z9 टर्बो दोनों मॉडल डार्क नाइट, माउंटेन ग्रीन और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं।
iQOO Z9x के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) है। इसे डार्क नाइट, फेंग युकिंग और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। तीनों फोन फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 दोनों फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 पर चलते हैं और इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है। iQOO Z9 Turbo नई लाइनअप में सबसे प्रीमियम मॉडल है और इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। जबकि, iQOO Z9 फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
दोनों मॉडलों में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। iQOO Z9 Turbo में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सेल का नया सोनी LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। जबकि, iQOO Z9 में पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी LYT-600 सेंसर है।
दोनों मॉडल पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, बेइदौ, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस रिकॉग्निशन फीचर भी मिलता है।
iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo दोनों ही मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। वेनिला मॉडल का डाइमेंशन 163.72×75.88×7.98 एमएम और वजन 194.6 ग्राम है जबकि टर्बो मॉडल का डाइमेंशन 163.72×75.88×7.98 एमएम और वजन 194.9 ग्राम है।
iQOO Z9x के बेसिक स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है। इसमें Z9 और Z9 Turbo के समान ही सिम और सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन हैं। इसमें (1080x2408 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है।
फोटोग्राफी के लिए, iQOO Z9x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल AI एंटी-शेक लेंस और 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन अन्य मॉडल के समान ही हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। iQOO Z9x में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 165x70x7.99 एमएम और वजन 199 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।