₹10,999 में शक्तिशाली 5G फोन लाया रियलमी, 50MP कैमरे के साथ हैवी रैम भी
Realme Narzo 70 Series भारत में लॉन्च हो गई है। सीरीज में दो मॉडल Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G शामिल है। देखें कीमत, ऑफर और खासियत
सस्ता 5G फोन तलाश रहे ग्राहकों को वीवो ने एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी Realme Narzo 70 Series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो मॉडल Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G शामिल है। कंपनी का दावा है कि Narzo 70 सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन है। दोनों ही फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस है और डस्ट और स्प्लेश रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। दोनों में डायनामिक रैम फीचर मिलता है। Narzo 70x 5G में मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मडल की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ऑफर के बाद अलग-अलग मॉडल की कीमत
Realme Narzo 70 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि Realme Narzo 70x 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इन्हें आज रात 6pm से 8pm बजे तक चलने वाली अर्ली सेल से खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन फॉरेस्ट ग्रीन और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Realme Narzo 70 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 ओएस पर काम करता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB/8GB रैम ऑप्शन मिलते हैं। डायनामिक रैम फीचर के जरिए, रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन में 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 518 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फोन को फुल चार्ज होने में 61 मिनट का समय लगता है।
फोन में 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन में हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर का सपोर्ट मिलता है, जिससे गीले हाथों से भी इसे आसानी से यूज किया जा सकता है।
Realme Narzo 70x 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.62 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 ओएस पर काम करता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है। यह 4GB/6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। इसमें भी डायनामिक रैम फीचर का सपोर्ट मिलता है।
इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर का सपोर्ट मिलता है, जो बैटरी वॉर्निंग और चार्जिंग स्टेटस दिखाता है। इस फोन में भी 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। Narzo 70 5G के समान इसमें भी 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।