Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9 lite 5g first sale goes live get phone in just rs 9999

सिर्फ ₹9999 में लें iQOO Z9 Lite 5G, आज से बिक्री शुरू; इसमें 6GB वर्चुअल रैम भी

रैम के हिसाब से iQOO Z9 Lite 5G दो वेरिएंट में आता है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 01:51 PM
share Share

सस्ता फोन खरीदने का प्लान है, तो iQOO Z9 Lite 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह देश के सबसे किफायती 5G फोन में से एक है। फोन की पहली सेल आज (20 जुलाई) से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon पर आज से शुरू हो गई है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में सबकुछ...

9,999 रुपये में मिलेगा iQOO Z9 Lite 5G

रैम के हिसाब से iQOO Z9 Lite 5G दो वेरिएंट में आता है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। हालांकि, लीमिटेड पीरियड के लिए, दोनों वेरिएंट ICICI और HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 500 रुपये की बैंक छूट के साथ उपलब्ध हैं। फोन दो कलर ऑप्शन - एक्वा फ्लो और मोचा ब्राउन में आता है। बैंक ऑफर के बाद, फोन के 4GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 9,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़े:पहली सेल शुरू, ₹10000 सस्ता मिल रहा Motorola Razr 50 Ultra, साथ ईयरबड्स फ्री

चलिए एक नजर डालते हैं iQOO Z9 Lite 5G की खासियत पर

डिस्प्ले और बैटरी सब दमदार

iQOO Z9 Lite 5G में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.56-इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, जिसे LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फनटच ओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन में दो एंड्रॉयड OS अपडेट के साथ-साथ तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।

फोन के अन्य खास फीचर्स में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 6GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट और IP64 रेटेड चेसिस शामिल हैं। फोन का वजन सिर्फ 185 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 165.63x75.58x8.39 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें