पहली सेल शुरू, ₹10000 सस्ता मिल रहा Motorola Razr 50 Ultra, साथ ईयरबड्स फ्री
Motorola Razr 50 Ultra की सेल आज से शुरू हो गई है। यह Amazon पर ढेर सारे ऑफर्स और फ्रीबीज के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन के साथ 9,999 रुपये के Moto buds+ ईयरबड्स मिल रहे हैं।
मोटोरोला लवर्स के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में लॉन्च हुए Motorola Razr 50 Ultra की सेल आज से शुरू हो गई है। यह Amazon पर ढेर सारे ऑफर्स और फ्रीबीज के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। पहली सेल के दौरान, ग्राहक ने केवल इस कम दाम में खरीद पाएंगे बल्कि इसके साथ ग्राहकों को मुफ्त में 10 हजार रुपये से ईयरबड्स भी मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि यह पहला फ्लिप फोन है, जिसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले में गूगल के Gemini AI का सपोर्ट मिलता है। यानी यूजर फोन को बिना खोले ही सीध एक्टरनल डिस्प्ले ही एआई फीचर्स को यूज कर पाएंगे। कितनी सस्ता मिल रहा है फोन और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
ऑफर में 10,000 सस्ता मिल रहा फोन
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन -मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज में आता है। कंपनी इस फोन को कुछ समय के लिए सीधे 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 94,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेच रही है।
इसके अलावा, फोन पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की 89,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी प्री-बुकिंग 10 जुलाई से शुरू हुई थी और आज (20 जुलाई) से फोन आधिकारिक तौर पर अमेजन, रिलायंस डिजिटल, मोटोरोला.इन और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। आप इसे 5000 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।
बॉक्स में 9,999 के Moto Buds+ ईयरबड्स भी
रिलायंस जियो के ग्राहक 15,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों को Google Gemini Advanced का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज स्पेस शामिल है।
सबसे अच्छी बात यह है कि, मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के बॉक्स में ही Bose साउंड वाले Moto Buds+ ईयरबड्स मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 9,999 रुपये है।
चलिए एक नजर डालते हैं Motorola Razr 50 Ultra की खासियत पर
एक्सटर्नल डिस्प्ले में Gemini AI का सपोर्ट
रेजर 50 अल्ट्रा में 1-165 हर्ट्ज वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का बड़ा फुल एचडी प्लस pOLED इंटरनल LTPO डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले एचडीआर10+, 100% DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसके अलावा, फोन में 4 इंच का एक्सटर्नल क्विकव्यू pOLED LTPO डिस्प्ले है जिसमें 1-165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 100% DCI-P3 कलर गैमट का सपोर्ट मिलता है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें इंटेलिजेंट एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलता है, जो Gemini AI सपोर्ट के साथ आता है। यूजर सीधे एक्सटर्नल डिस्प्ले से जेमिनी यूज कर सकते हैं।
दमदार प्रोसेसर, 3 साल मिलेंगे OS अपडेट
फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 (4nm) ओएस के साथ एड्रेनो 735 जीपीयू दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि फोन पर 3 ओएस अपडेट और चार सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।
दमदार कैमरा और AI फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है। इसमें 1/1.95-इंच सेंसर साइज, f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर है, साथ में 1/1.95-इंच सेंसर साइज और f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल 2x टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। कंपनी का यह भी दावा है कि रेजर 50 अल्ट्रा अब तक के सबसे बेहतरीन रेजर कैमरा सिस्टम से लैस है, जो मोटो एआई पावर्ड एडवांस्ड कैमरा तकनीक के साथ फोटो और वीडियो कैप्चर करता है। कैमरे में AI एक्शन शॉट, AI एडाप्टिव स्टेबिलाइजेशन, इंटेलिजेंट ऑटो फोकस ट्रैकिंग, AI फोटो एन्हांसमेंट जैसे एआई फीचर्स मिलते हैं।
12 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन चलेगा
सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन केवल 12 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल सकता है। फोन में ही तेज साउंड और दमदार बास के साथ Dolby Atmos साउंड स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मजबूत डिस्प्ले और पानी में भी चलेगा
फोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले पर मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और IPX8-रेटेड अंडरवाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस एक्सटर्नल डिस्प्ले को गिरने पर और खरोंच से सुरक्षित रखता है। जबकि IPX8-रेटेड अंडरवाटर प्रोटेक्शन का मतलब है कि स्मार्टफोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी में डूबा रह सकता है। साथ ही, डिस्प्ले को विशेष रूप से स्मार्ट वॉटर टच फीचर के साथ गीले होने पर भी हर टच, टैप और स्वाइप का रिस्पॉन्स देने के लिए डिजाइन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।