Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9 lite 5g featuring 50mp camera launched in india know price

iQOO का सबसे सस्ता 5G फोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, शुरुआती कीमत ₹10 हजार से कम

आइकू ने अपने नए स्मार्टफोन Z9 लाइट 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी भारत में ऑफर किया जाने वाला कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। एक्सटेंडेड रैम फीचर से इस फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 08:43 AM
share Share

आइकू ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए डिवाइस का नाम iQOO Z9 Lite 5G है। कंपनी ने इसे भारत में अपने सबसे सस्ते 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन दो वेरिएंट- 4जीबी + 128जीबी और 6जीबी + 128जीबी में आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 10,999 रुपये खर्च करने होंगे।

फोन 6जीबी तक की वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 12जीबी तक की हो जाती है। फोन सेल के लिए कंपनी के ई-स्टोर और अमेजन इंडिया पर 20 जुलाई को उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर में फोन 500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबरदस्त फीचर ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का IPS LCD एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 840 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में 6जीबी तक की रियल और 6जीबी तक की वर्चुअल रैम दी गई है। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर Mali-G57 GPU के साथ डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े:Vivo लाया Y सीरीज के दो नए फोन, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। IP64 रेटिंग वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें