Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Z9 is the Cheapest iqoo phone with OIS Enabled iQOO Phone in India 18499 rupees

ये है OIS कैमरे वाला सबसे सस्ता iQOO फोन, चलते-फिरते वीडियो बनाने पर नहीं होगी Blur

Cheapest OIS-Enabled Phone: iQOO Z9 भारत में OIS-एनेबल कैमरा सेटअप के साथ iQOO का सबसे सस्ता डिवाइस है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर है और यह 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

Cheapest OIS-Enabled Phone: अगर आप भी OIS सपोर्ट कैमरे वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो iQOO का यह फोन आपके लिए है। iQOO Z9 भारत में OIS-एनेबल कैमरा सेटअप के साथ iQOO का सबसे सस्ता डिवाइस है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर है और यह 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर है। आइए भारत में iQOO Z9 के के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर नजर डालें।

iQOO Z9 भारत में कीमत

iQOO Z9 की भारत में कीमत 18,499 रुपये है। यह दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है:

- iQOO Z9 के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 18,499 रुपये है।

- iQOO Z9 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 20,499 रुपये है।

यह डिवाइस Amazon और iQOO India की वेबसाइट पर बेचा जाता है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर 1,500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 5% कैशबैक है।

ये भी पढ़ें:Redmi के इस फोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 दिन में बेचें 10 लाख से ज्यादा फोन

iQOO Z9 के फीचर्स और स्पेक्स

iQOO Z9 में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है। इसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन (2400×1800 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट है। पैनल 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट है, जिसे माली-जी610 एमसी4 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 चलाता है।

iQOO Z9 फोन 8GB+128GB और 8GB+256GB कॉन्फ़िगरेशन में आता है। iQOO Z9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा OIS के साथ 50MP f/1.8 सेंसर है, जिसे 2MP f/2.4 डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है। यह OIS और जाइरो-आधारित EIS के साथ 4K 30fps और 1080p 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है। फोन में 16MP f/2.0 सेंसर वाला फ्रंट कैमरा है। फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

iQOO Z9 डुअल सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP54 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है।

ये भी पढ़ें:₹14,999 में खरीदें तेजतरार प्रोसेसर वाला किलर गेमिंग फोन, 8 दिसंबर तक गजब की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें