हो जाओ तैयार! आ रहा है 6000mAh बैटरी वाला फोन, लॉन्च डेट कन्फर्म
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी iQOO की ओर से 11 अप्रैल को नए डिवाइसेज लॉन्च किए जाएंगे। अब पता चला है कि iQOO Z10 के साथ ब्रैंड iQOO Z10x भी पेश करने वाला है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO के नए डिवाइस iQOO Z10 की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और इसके साथ ही कंपनी ने iQOO Z10x लॉन्चिंग की भी घोषणा कर दी है। iQOO Z10 के साथ ही इसका अपग्रेडेड वर्जन iQOO Z10x भी मार्केट में पेश किया जाए। ये दोनों स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध होंगे, जहां इनके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से पता चला है कि iQOO Z10x 5G को कब मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। यह फोन भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। सामने आया है कि iQOO Z10x में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा और यह फोन 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा।। डिवाइस को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है।
फोन में मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप
iQOO Z10x को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें कैमरा रिंग लाइट भी होगी। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जो स्पीकर ग्रिल के पास दिख रहा है। फिलहाल, इस फोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसके अन्य फीचर्स का खुलासा कर सकती है।
iQOO Z9x स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
बता दें, iQOO Z10x दरअसल पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z9x का अपग्रेडेड वर्जन होगा। iQOO Z9x को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 50MP का रियर कैमरा दिया गया था। इस फोन में 6000mAh की बैटरी थी।
नए डिवाइस को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा और इसकी कीमत भी 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।