Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo quest days sale flat discount of rupees 3000 on iqoo z9s pro

3 हजार रुपये सस्ता हुआ 80W की चार्जिंग वाला शानदार 5G फोन, 20 दिसंबर तक अमेजन की धाकड़ डील

अमेजन इंडिया पर आइकू क्वेस्ट डेज सेल की शुरुआत हो गई है। 20 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप आइकू Z9s प्रो 3 हजार रुपये से फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में फोन पर कैशबैक और तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इस डील के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

अमेजन इंडिया पर iQOO Quest Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। 20 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप आइकू के फोन्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप 20 से 25 हजार रुपये के बीच बेस्ट फीचर वाले फोन की तलाश में हैं, तो iQOO Z9s Pro आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 28,999 रुपये है। सेल में आप इसे 3 हजार रुपये के फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

आप इस फोन को करीब 1450 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। सेल में फोन पर 27,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में निलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

अमेजन सेल

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2392x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:10100mAh की बैटरी के साथ आया Honor का नया पैड, मिलेगा 11.5 इंच का डिस्प्ले

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

(Photo Credit: Screen Guardian)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें