Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor pad v9 featuring 10100mah battery and dimensity 8350 extreme edition launched

10100mAh की बैटरी के साथ आया Honor का नया पैड, डिस्प्ले 11.5 इंच का, प्रोसेसर भी तगड़ा

ऑनर पैड V9 की मार्केट में एंट्री हो गई है। यह पैड अभी चीन में लॉन्च हुआ है। पैड में कंपनी 10,100mAh की बैटरी दे रही है। पैड 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी कई एआई फीचर भी ऑफर कर रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

ऑनर ने मार्केट में अपने नए पैड को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इस पैड का नाम Honor Pad V9 है। कंपनी का यह लेटेस्ट पैड Dimensity 8350 Extreme Edition चिपसेट और 10,100mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है। पैड का डिस्प्ले 11.5 इंच का है और यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह पैड 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2099 युआन (करीब 24,500 रुपये) है। यह पैड चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसकी सेल 24 दिसंबर से शुरू होगी।

ऑनर पैड V9 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस पैड में 2800x1840 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.5 इंच का IMAX Enhanced LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डिस्प्ले क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें HDR Vivid भी ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले फ्लिकर फ्री और रिफ्लेक्शन फ्री है। कंपनी का यह पैड 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस पैड में डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट दे रही है। पैड के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। पैड को पावर देने के लिए इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:24 दिसंबर को आ रहा ओप्पो का एक और धांसू फोन, मिल सकता है तगड़ा कैमरा सेटअप

यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic OS 9.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए पैड में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। पैड की खास बात है कि इसमें कई एआई फीचर भी दिए गए है। साथ ही कंपनी इसमें YOYO नाम का एआई असिस्टेंट भी दे रही है।

(Photo: The Geek)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें